कटिहार : बिहार के कटिहार में अपराधियों ने दुकानदार को गोली मार दी. गोली लगने के बाद दुकानदार जख्मी होकर वहीं पर गिर पड़ा. इसके बाद गोली मारकर भाग रहे अपराधियों में दो ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों की जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. यह घटना फलका थाना क्षेत्र की है. जख्मी दुकानदार की पहचान सालेहपुर महेशपुर इलाके के अतीक रहमान के रूप में की गई.
ये भी पढ़ें : Katihar Crime News : रंगदारी को लेकर दियारा में गरजी बंदूकें, एक को लगी गोली
किराना दुकान चलाता है पीड़ित : जख्मी दुकानदार की हालत नाजुक बतायी जा रही है. उसे इलाज के लिये पूर्णिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, दोनों आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. बताया जाता है कि अतीक रहमान किराना दुकान चलाता है और फलका प्रखण्ड के हल्का कर्मचारी के यहां बतौर मुंशी का काम करता था.
अपराधियों को छोड़ने को तैयार नहीं थे ग्रामीण : दुकानदार को गोली मारकर भाग रहे दोनों अपराधियों के स्थानीय ग्रामीणों के चंगुल से काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने छुड़ाया और अपने कब्जे में लिया. इसके बाद दोनों को इलाज के लिये फलका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों ने दोनों की नाजुक स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया. दोनों आरोपी भागलपुर जिले के खरीक इलाके के प्रिंस कुमार और विनय कुमार बताये जाते हैं.
"स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आर्म्स को भी बरामद कर लिया है. घटना के पीछे प्रथम दृष्टया मामला जमीन खरीद बिक्री विवाद का बताया जा रहा है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही हैं और आरोपियों से पूछताछ के बाद और बात सामने आएगी. पुलिस पूरे मामले की अनुसंधान में जुटी हैं."- जितेन्द्र कुमार, एसपी, कटिहार