कटिहार : कटिहार में रेलवे सुरक्षा बल को अहम कामयाबी हाथ लगी हैं. आरपीएफ ने ट्रेन में यात्रियों के मोबाइल उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. आरपीएफ ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी के मोबाइल फोन भी बरामद किया है. आरपीएफ ने जाल बिछाकर मोबाइल उड़ाते हुए बदमाशों को धर लिया. फिलहाल, रेलवे सुरक्षा बल गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है. दरअसल, पूरा मामला कटिहार रेलवे जंक्शन का है.
ये भी पढ़ें : Patna Crime: ओडिशा से 30 मोबाइल चोरी कर बेचने जा रहे थे मुंबई, गया में दो चोर गिरफ्तार
कटिहार जंक्शन पर होती थी मोबाइल की चोरी : कटिहार जंक्शन पर आरपीएफ ने यात्रियों के मोबाइल उड़ाते दो आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए कटिहार ईस्ट पोस्ट प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि कटिहार समेत अन्य समीपवर्ती स्टेशनों पर इन दिनों मोबाइल चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी हुई थी. इसके बाद आरपीएफ ने एक टीम बनाकर आरोपियों की धड़पकड़ की योजना बनायी. इस दौरान यह पता चला कि मोबाइल उड़ाने वाले गिरोह का सरगना किशनगंज का रहने वाला है, जो कटिहार में वारदातों को अंजाम देने के बाद फरार हो जाता हैं.
किशनगंज का रहने वाला है दोनों बदमाश : आरपीएफ ने आरोपियों की धड़पकड़ के लिये जाल बनाया. इसमें दो आरोपी यात्रियों के मोबाइल उड़ाते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिए गए. कटिहार आरपीएफ ईस्ट पोस्ट के प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में एक किशनगंज जिले के करबला इलाके का रहने वाला मोहम्मद अफजल है, वहीं दूसरा बदमाश मनिहारी थाना क्षेत्र के रसूलपुर का रहने वाला मोहम्मद सोबराती है. फिलहाल, गिरफ्तार आरोपियों को अग्रतर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.
"गिरफ्तार आरोपियों में एक किशनगंज जिले के करबला इलाके का रहने वाला मोहम्मद अफजल है, वहीं दूसरा बदमाश मनिहारी थाना क्षेत्र के रसूलपुर का रहने वाला मोहम्मद सोबराती है. फिलहाल, गिरफ्तार आरोपियों को अग्रतर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है" - राकेश कुमार, प्रभारी, आरपीएफ ईस्ट पोस्ट