कटिहार: बिहार के कटिहार में चोरी की बाइक के साथ पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की दो बाइक भी बरामद की है. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुट गई है. पूरा मामला जिले के फलका थाना क्षेत्र का है, जहां चोरी की बाइक के साथ चार आरोपियों को वाहन जांच के दौरान पकड़ा गया.
दो बाइक पर सवार थे चार चोर: इस संबंध में जानकारी देते हुए फलका थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल ने बताया कि फलका थाना पुलिस अपने रूटीन वाहन गश्ती अभियान पर थी. इसी दौरान चोचला मोड़ के पास दो बाइक पर सवार चार युवकों को मीरगंज की ओर से आता देखकर पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया. हालांकि पुलिस का इशारा देखने के बाद बाइक सवार युवक रुकने के बजाय और तेज भागने लगा. जिस पर टीम को उन पर शक हो गया.
"पुलिस की टीम रोज की तरह गश्ती पर निकली थी. उसी दौरान चोचला मोड़ के पास दो बाइक पर सवार चार युवकों रुकने का इशारा किया गया. जिसके बाद वो बाइक लेकर और तेज भागने लगे. उन पर शक होने की वजह से पुलिस टीम ने खदेड़ कर पकड़ लिया. जिसके बाद चारों ने कबुल लिया की दोनों बाइक चोरी की है."-मुन्ना पटेल, थानाध्यक्ष, फलका
चोरों ने कबुल किया अपना गुनाह: बाइक सवार को भागते देख पुलिस टीम के जवानों ने खदेड़कर सभी को पकड़ लिया और उनसे बाइक से संबंधित कागजात की मांग की. वहीं थोड़े पूछताछ के बाद सभी ने चोरी का गुनाह कबूल कर लिया. फलका थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अब्दुल रहमान, जावेद, जमशेद और मुस्तकीम शामिल है. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी हैं.
पढ़ें-कटिहार में चोरी की सरकारी रायफल बरामद, जानिये क्या है पूरा मामला