कटिहारः बिहार के कटिहार में हत्या (murder in katihar) का मामला सामने आया है. भाई ने अपने चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इलाके में गोलीबारी की घटना से दहशत का माहौल है. भाई का भाई के द्वारा जान लेने की खबर आग की तरह फैल गई है.
यह भी पढ़ेंः Siwan Crime : लूटपाट में नाकाम बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली..
शनिवार की देर रात हत्याः घटना जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है. थानाक्षेत्र के सिरण्डा में भाई ने अपने चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान मो. इरशाद के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जाता हैं कि मृतक मो. मुन्ना और मो. इरशाद के बीच काफी समय से आपसी विवाद चला आ रहा था. इस विवाद में मो. इरशाद की शनिवार की देर शाम हत्या कर दी गई.
छानबीन में जुटे एसडीपीओः बताया जाता हैं कि मृतक मो. मुन्ना ने पहले इरशाद के पिता को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था. इससे आक्रोशित इरशाद और मुन्ना में विवाद हो गया था. दोनों के बीच तनाव रहता था. शनिवार को दोनों के बीच विवाद में हिंसक रूप ले लिया और मुन्ना ने इरशाद को गोलियों से भून डाला, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ छानबीन में जुट गए हैं.
"घटना की जानकारी मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों के अनुसार आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है." -ओमप्रकाश, एसडीपीओ, कटिहार