ETV Bharat / state

Firing In Katihar: जमीन विवाद में ठांय-ठांय.. भाई ने भाई को मारी गोली - Katihar Crime

कटिहार में गोलीबारी हुई है. जमीन विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई को गोली मार दी. गंभीर हालत में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिये हाइयर सेंटर रेफर कर दिया.

कटिहार में भाई ने भाई को गोली मारी
कटिहार में भाई ने भाई को गोली मारी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 17, 2023, 8:49 AM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार में भाई ने भाई को गोली मारी है. बताया जाता है कि दोनों के बीच काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. उसी को लेकर बीती शाम भी दोनों के बीच नोकझोंक हुई और फिर मामला इतना बढ़ा कि एक भाई ने दूसरे को गोली मार दी. घटना जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर की है.

ये भी पढ़ें: Katihar Crime News: जमीन के लिए बेटा बना कातिल, मां को पीट-पीटकर मार डाला

जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी: बताया जाता है कि रंजन यादव और उसके भाई मनोज यादव के बीच बीते कई सालों से भूमि विवाद चल रहा है. भूमि विवाद के निपटारे के लिए स्थानीय तौर पर कई बार पंचायती भी हुई लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकल पाया. बीती शाम दोनों के बीच आपस मे भूमि विवाद को लेकर तू-तू मैं-मैं होने लगी, जो देखते ही देखते गोलीबारी की घटना में तब्दील हो गई.

गंभीर हालत में हाइयर सेंटर रेफर: जमीन के विवाद में मनोज यादव ने अपने भाई रंजन यादव को गोली मार डाली. आनन-फानन में इलाज के लिए पीड़ित को मनिहारी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. कटिहार पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है.

"जमीन को लेकर दो भाइयों में गोली चलने की खबर आई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पीड़ित का फर्द बयान लिया जा रहा हैं और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं"- जितेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक, कटिहार

कटिहार: बिहार के कटिहार में भाई ने भाई को गोली मारी है. बताया जाता है कि दोनों के बीच काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. उसी को लेकर बीती शाम भी दोनों के बीच नोकझोंक हुई और फिर मामला इतना बढ़ा कि एक भाई ने दूसरे को गोली मार दी. घटना जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर की है.

ये भी पढ़ें: Katihar Crime News: जमीन के लिए बेटा बना कातिल, मां को पीट-पीटकर मार डाला

जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी: बताया जाता है कि रंजन यादव और उसके भाई मनोज यादव के बीच बीते कई सालों से भूमि विवाद चल रहा है. भूमि विवाद के निपटारे के लिए स्थानीय तौर पर कई बार पंचायती भी हुई लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकल पाया. बीती शाम दोनों के बीच आपस मे भूमि विवाद को लेकर तू-तू मैं-मैं होने लगी, जो देखते ही देखते गोलीबारी की घटना में तब्दील हो गई.

गंभीर हालत में हाइयर सेंटर रेफर: जमीन के विवाद में मनोज यादव ने अपने भाई रंजन यादव को गोली मार डाली. आनन-फानन में इलाज के लिए पीड़ित को मनिहारी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. कटिहार पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है.

"जमीन को लेकर दो भाइयों में गोली चलने की खबर आई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पीड़ित का फर्द बयान लिया जा रहा हैं और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं"- जितेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक, कटिहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.