कटिहार: बिहार के कटिहार में बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने फिराक में थे. जहां पुलिस ने ढाई लाख के इनामी बदमाश शमीम को उसके चार सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक देसी पिस्टल, देसी कट्टा, कई कारतूस समेत दो बाइक को बरामद किया है. बताया जा रहा हैं कि पटना, बेगूसराय, अररिया जिले में आतंक का परचम लहराने वाला यह गिरोह किसी बड़े वारदात को अंजाम देने में जुटे थे. पुलिस ने पूरे मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: कटिहार में CSP संचालक को हथियार का भय दिखाकर 3.17 लाख रुपये की लूट
कटिहार में पांच अपराधी गिरफ्तार: घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि कटिहार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी बड़े वारदात को अंजाम देने में जुटे हैं. सूचना के आधार पर एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में सूचना के वेरिफिकेशन के बाद एक पुलिस टीम बनाई गई. जिसके बाद विभिन्न इलाकों में छापेमारी करते हुए सहायक थाना क्षेत्र के ललियाही के समीप से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक देसी पिस्टल, देसी कट्टा, कई कारतूस समेत दो बाइक को बरामद किया है.
इनामी बदमाश गिरफ्तार: पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सभी अपराधी सुबह सबेरे लूट की वारदात को अंजाम देने वाले थे, लेकिन वह योजना असफल रही. जिसके बाद देर शाम जैसे ही वारदात को अंजाम देने में सभी जुटे थे तभी पुलिस टीम ने कब्जे में ले लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी मो.शमीम उर्फ शमिया पर ढाई लाख का इनाम घोषित है. जबकि अन्य अपराधियों में से एक पटना, बेगूसराय, अररिया समेत अन्य जगहों का रहने वाला है. गिरफ्तार आरोपियों का लम्बा चौड़ा आपराधिक इतिहास है और पुलिस जांच में जुटी है.