कटिहारः बिहार बंद का कटिहार में भी व्यापक असर देखा गया. यहां माले विधायक महबूब आलम के नेतृत्व में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए और कटिहार-पूर्णिया मार्ग को घंटों जाम कर दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से सीएए को वापस लेने की मांग की.
सड़कों पर घंटों लगा रहा जाम
बंद को लेकर लोगों ने नगर थाना के पास कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. नगर थाना के पास यह जाम घंटों लगा रहा, जिससे वाहनों की लम्बी कतार लग गई. इस दौरान सीपीआई (माले) विधायक महबूब आलम के नेतृत्व में लोगों से बंद के समर्थन की अपील की गई.
'देश को बांटने की हो रही कोशिश'
इस दौरान विधायक महबूब आलम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीं ने जो नागरिकता संशोधन कानून- 2019 को लागू किया है , वह देश को बांटने की कोशिश है. हम सीसीए का विरोध करते हैं और सरकार से अपील करते हैं कि वह काला कानून को वापस ले. वहीं हमें चाहिए आजादी की धुन पर लोगों ने घंटों नारे लगाये.