ETV Bharat / state

कटिहारः बंद के दौरान सड़क पर उतरे सैकड़ों लोग, रोड जाम कर किया प्रदर्शन - male mla mehboob alam

विधायक महबूब आलम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीं ने जो नागरिकता संशोधन कानून- 2019 को लागू किया है , वह देश को बांटने की कोशिश है. हम सीसीए का विरोध करते हैं और सरकार से अपील करते हैं कि वह काला कानून को वापस ले.

katihar
प्रदर्शन करते लोग
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 12:58 PM IST

कटिहारः बिहार बंद का कटिहार में भी व्यापक असर देखा गया. यहां माले विधायक महबूब आलम के नेतृत्व में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए और कटिहार-पूर्णिया मार्ग को घंटों जाम कर दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से सीएए को वापस लेने की मांग की.

katihar
महबूब आलम, माले विधायक

सड़कों पर घंटों लगा रहा जाम
बंद को लेकर लोगों ने नगर थाना के पास कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. नगर थाना के पास यह जाम घंटों लगा रहा, जिससे वाहनों की लम्बी कतार लग गई. इस दौरान सीपीआई (माले) विधायक महबूब आलम के नेतृत्व में लोगों से बंद के समर्थन की अपील की गई.

प्रदर्शन करते लोग और बयान देते माले नेता

'देश को बांटने की हो रही कोशिश'
इस दौरान विधायक महबूब आलम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीं ने जो नागरिकता संशोधन कानून- 2019 को लागू किया है , वह देश को बांटने की कोशिश है. हम सीसीए का विरोध करते हैं और सरकार से अपील करते हैं कि वह काला कानून को वापस ले. वहीं हमें चाहिए आजादी की धुन पर लोगों ने घंटों नारे लगाये.

कटिहारः बिहार बंद का कटिहार में भी व्यापक असर देखा गया. यहां माले विधायक महबूब आलम के नेतृत्व में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए और कटिहार-पूर्णिया मार्ग को घंटों जाम कर दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से सीएए को वापस लेने की मांग की.

katihar
महबूब आलम, माले विधायक

सड़कों पर घंटों लगा रहा जाम
बंद को लेकर लोगों ने नगर थाना के पास कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. नगर थाना के पास यह जाम घंटों लगा रहा, जिससे वाहनों की लम्बी कतार लग गई. इस दौरान सीपीआई (माले) विधायक महबूब आलम के नेतृत्व में लोगों से बंद के समर्थन की अपील की गई.

प्रदर्शन करते लोग और बयान देते माले नेता

'देश को बांटने की हो रही कोशिश'
इस दौरान विधायक महबूब आलम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीं ने जो नागरिकता संशोधन कानून- 2019 को लागू किया है , वह देश को बांटने की कोशिश है. हम सीसीए का विरोध करते हैं और सरकार से अपील करते हैं कि वह काला कानून को वापस ले. वहीं हमें चाहिए आजादी की धुन पर लोगों ने घंटों नारे लगाये.

Intro:सीपीआई ( माले ) विधायक के नेतृत्व में कटिहार बन्द को उतरे सड़कों पर लोग .......।

.......बिहार बन्द का असर ....। कटिहार टाउन थाना के समीप लोगों ने किया सड़क जाम....। सीपीआई ( माले ) विधायक महबूब आलम के नेतृत्व लोगों ने किया सड़क जाम ,माँगी आजादी .....। आरजेडी , जन अधिकार पार्टी समेत कई अन्य दलों के नेता भी बन्द पर उतरे .....।


Body:टाउन थाना के सामने कटिहार - पुर्णिया सड़क मार्ग जाम ।

यह दृश्य कटिहार के नगर थाना के समीप का है जहां बिहार बंद के दौरान लोगों ने कटिहार- पूर्णिया मुख्य मार्ग को जाम कर डाला है । नगर थाना के समीप यह जाम घंटों से है जहां सीपीआई ( माले ) विधायक महबूब आलम के नेतृत्व में बंद का लोगों से समर्थन की अपील की जा रही है इस दौरान विधायक महबूब आलम ने बताया कि आज बिहार बन्द के दौरान हमलोग कटिहार में सड़कों पर उतरे हैं । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीं ने जो नागरिकता संशोधन कानून - 2019 को लागू किया हैं , वह एक देश बाँटने की कोशिश हैं । हम कैब का विरोध करते हैं और सरकार से अपील करते हैं कि वह काला क़ानून को वापस लें ....। आजादी के धुन पर लोगों ने घंटों नारे लगाये.....।


Conclusion:सड़क जाम से आवागमन ठप्प , वाहन फँसे ।

कटिहार - पुर्णिया मार्ग के सड़क जाम होने से आवागमन बाधित हो गया हैं जिससे वाहनों की लम्बी कतार लग गयी हैं .......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.