कटिहार : बिहार की कटिहार पुलिस ने रिश्ते के कत्ल पर एक बड़े वारदात का खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के मौसेरे भाई और लाइनर को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का मेडिकल टेस्ट कराने के बाद उन्हें जेल भेजने के लिए जांच शुरू कर दी है.
कटिहार में कॉन्ट्रैक्ट किलर से हत्या : दरअसल, पूरा मामला जिले के फलका थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने चर्चित अतिकुर्रहमान मर्डर केस में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए फलका थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल ने बताया कि बीते 25 अक्टूबर को फलका थाना क्षेत के सालेहपुर में हथियारबंद अपराधियों ने अतिकुर्रहमान को गोली मार दी थी, जिसकी इलाज के दौरान पूर्णिया में मौत हो गयी थी.
-
कटिहार जिला के फलका थाना अंतर्गत एक व्यक्ति को गोली मारकर की गयी हत्या का सफल उदभेदन करते हुए घटना में शामिल 02 अपराधकर्मियों को 02 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गयाI@bihar_police #BiharPolice#KatiharPolice #HainTaiyaarHum pic.twitter.com/0EZIR2YA1R
— Katihar Police (@SpKatihar) November 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कटिहार जिला के फलका थाना अंतर्गत एक व्यक्ति को गोली मारकर की गयी हत्या का सफल उदभेदन करते हुए घटना में शामिल 02 अपराधकर्मियों को 02 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गयाI@bihar_police #BiharPolice#KatiharPolice #HainTaiyaarHum pic.twitter.com/0EZIR2YA1R
— Katihar Police (@SpKatihar) November 20, 2023कटिहार जिला के फलका थाना अंतर्गत एक व्यक्ति को गोली मारकर की गयी हत्या का सफल उदभेदन करते हुए घटना में शामिल 02 अपराधकर्मियों को 02 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गयाI@bihar_police #BiharPolice#KatiharPolice #HainTaiyaarHum pic.twitter.com/0EZIR2YA1R
— Katihar Police (@SpKatihar) November 20, 2023
कटिहार हत्याकांड का लाइनर गिरफ्तार : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ शशिशंकर कुमार के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया था. जिसके बाद गुप्त सूचना और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर मृतक के मौसेरे भाई मो. मोइनुद्दीन को गिरफ्तार किया गया. जिसकी निशानदेही पर वारदात का लाइनर मो. सनोवर को गिरफ्तार किया गया.
ढाई लाख रुपए की दी गई थी सुपारी : फलका थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल ने बताया कि आरोपी मो. मोइनुद्दीन ने अतिकुर्र रहमान के सफाए के लिये ढाई लाख रुपये में भागलपुर के एक कॉन्ट्रैक्ट किलर से सौदा किया था. पेशगी के तौर पर कुछ हजार रुपये पेमेंट भी कर दिया गया था. पुलिस जल्द ही कांट्रेक्ट किलर को गिरफ्तार कर लेगी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है. फिलहाल, पूरे मामले का अनुसंधान जारी है.
ये भी पढ़ें-
- बिहार में बड़ा सड़क हादसा, मधेपुरा DM की बेकाबू गाड़ी ने कई लोगों को रौंदा, 3 की मौत
- पांच साल पहले लड़के ने की थी लड़की से शादी, लखीसराय फायरिंग मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा
- बांका में दबंगों ने धारदार दबिया से युवक पर किया जानलेवा हमला, गंभीर हालत में भागलपुर रेफर
- नालंदा में LJPR कार्यकर्ता की हत्या, बदमाशों ने स्कॉर्पियो से खींचकर मारी गोली, बचाने गए युवक पर चाकू से हमला