ETV Bharat / state

कटिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 5, प्रशासन ने इलाका किया सील

author img

By

Published : May 3, 2020, 1:51 PM IST

कटिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ गई है. ताजा आंकड़ा के मुताबिक जिले में 5 मरीज हो चुके हैं. इसको लेकर प्रशसान अलर्ट पर है.

katihar
katihar

कटिहार: बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कटिहार में कोरोना वायरस का नया मरीज पाया गया है. अब जिले में कुल मरीज 5 हो गए हैं. जिस तरह से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. उससे इलाके में हड़कंप मच गया है.

लगातार दो दिनों में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. शुक्रवार की शाम जिले के कदवा प्रखंड और कुरसेला प्रखंड में 2 पॉजिटिव मरीज पाए गए थे तो शनिवार की देर शाम भी 2 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जो एक कदवा प्रखंड क्षेत्र का है और एक कटिहार शहर का रहने वाला है. वहीं, रविवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज और मिला है.

3 किमी तक इलाका हुआ सील
जिले में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद संक्रमित इलाके को 3 किलोमीटर की परिधि में सील कर दिया गया है. यहां पर स्वास्थ्य कर्मी और पुलिस बलों को तैनात किया गया है. 5 लोगों के रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन की टीम पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की छानबीन शुरू कर दी है और उनके परिवारों को क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है.

katihar
प्रशासनिक अधिकारी

नहीं है मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री
जिला प्रशासन की ओर से अभी तक इन पांचों मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री की पुष्टि नहीं की है. लेकिन बताया जाता है कुरसेला प्रखंड में पाए गए 15 वर्षीय एक छात्रा के पिता दिल्ली में कार्य करते थे. वह 10 मार्च को दिल्ली से घर आए थे और 19 मार्च को दिल्ली वापस चले गए. इसके बाद डोर टू डोर स्क्रीनिंग के दौरान इस छात्रा में कोरोना के लक्षण की पहचान हुई. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच के लिए छात्रा के सैंपल लिया गया और उसके बाद रिपोर्ट में पॉजिटिव पाई गई. वहीं, कदवा प्रखंड में एक महिला पॉजिटिव पाई गई हैं. वह 4 दिन पहले अजमेर शरीफ से एक अज्ञात एंबुलेंस लेकर अपने घर आई थी. इस बात की सूचना स्वास्थ्य विभाग या जिला प्रशासन को नहीं थी. स्थानीय मुखिया की मदद से महिला को क्वारंटीन किया गया.

कटिहार: बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कटिहार में कोरोना वायरस का नया मरीज पाया गया है. अब जिले में कुल मरीज 5 हो गए हैं. जिस तरह से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. उससे इलाके में हड़कंप मच गया है.

लगातार दो दिनों में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. शुक्रवार की शाम जिले के कदवा प्रखंड और कुरसेला प्रखंड में 2 पॉजिटिव मरीज पाए गए थे तो शनिवार की देर शाम भी 2 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जो एक कदवा प्रखंड क्षेत्र का है और एक कटिहार शहर का रहने वाला है. वहीं, रविवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज और मिला है.

3 किमी तक इलाका हुआ सील
जिले में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद संक्रमित इलाके को 3 किलोमीटर की परिधि में सील कर दिया गया है. यहां पर स्वास्थ्य कर्मी और पुलिस बलों को तैनात किया गया है. 5 लोगों के रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन की टीम पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की छानबीन शुरू कर दी है और उनके परिवारों को क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है.

katihar
प्रशासनिक अधिकारी

नहीं है मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री
जिला प्रशासन की ओर से अभी तक इन पांचों मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री की पुष्टि नहीं की है. लेकिन बताया जाता है कुरसेला प्रखंड में पाए गए 15 वर्षीय एक छात्रा के पिता दिल्ली में कार्य करते थे. वह 10 मार्च को दिल्ली से घर आए थे और 19 मार्च को दिल्ली वापस चले गए. इसके बाद डोर टू डोर स्क्रीनिंग के दौरान इस छात्रा में कोरोना के लक्षण की पहचान हुई. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच के लिए छात्रा के सैंपल लिया गया और उसके बाद रिपोर्ट में पॉजिटिव पाई गई. वहीं, कदवा प्रखंड में एक महिला पॉजिटिव पाई गई हैं. वह 4 दिन पहले अजमेर शरीफ से एक अज्ञात एंबुलेंस लेकर अपने घर आई थी. इस बात की सूचना स्वास्थ्य विभाग या जिला प्रशासन को नहीं थी. स्थानीय मुखिया की मदद से महिला को क्वारंटीन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.