ETV Bharat / state

2026 से शुरू हो जायेगा कोयले का उत्खनन कार्य, मास्टर मैप तैयार

मंत्री ब्रजकिशोर बिंद ने बताया कि यह उच्च कोटि का एम 12 ग्रेड का कोयला है और इसको लेकर विभाग काफी काम कर चुका है. बिजली घरों में भी इसका उपयोग हो सकता है.

author img

By

Published : Jan 18, 2020, 10:28 AM IST

Minister Brajkishore Bind
Minister Brajkishore Bind

कटिहार: भागलपुर के पीरपैंती के मंदार गांव में मिले कोयला भंडार में उत्खनन का कार्य 2026 से शुरू हो जायेगा. खान एवं भूतत्व मंत्री ब्रजकिशोर बिंद ने बताया है कि इसके लिए मास्टर मैप तैयार कर लिया गया है. साथ ही गांव से संबंधित अंचल पदाधिकारी से जमीन मालिकों की सूची भी मांगी गई है.

90 मीटर के बेस में है कोयला
खान एवं भूतत्व मंत्री ब्रजकिशोर बिंद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि राज्य में खनन विभाग को भागलपुर के पीरपैंती के समीप कोयला का बड़ा भंडार मिला है. जमीन के अंदर 230 मिलियन टन कोयले का भंडार है और यह 90 मीटर के बेस में है. उसके ऊपर मिट्टी की मोटी परत है.

ब्रजकिशोर बिंद, खान एवं भूतत्व मंत्री

उच्च कोटि का है कोयला
मंत्री ब्रजकिशोर बिंद ने बताया कि यह उच्च कोटि का एम 12 ग्रेड का कोयला है और इसको लेकर विभाग काफी काम कर चुका है. बिजली घरों में भी इसका उपयोग हो सकता है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के भौतिक स्थिति की भी जांच की जा रही है. कोयले के खनन के बाद कहलगांव एनटीपीसी, फरक्का, बिजली घरों में कम खर्च में बिजली की आपूर्ति होगी.

48 गांवों में जमीन के नीचे मिला है कोयला
बता दें कि पीरपैंती और कहलगांव के करीब 48 गांवों में जमीन के नीचे कोयले का भंडार है. यहां भु-वैज्ञानिकों की टीम ने कोयले की पर्याप्त मात्रा में खनन की बातें कही हैं. उन्होंने बताया कि इस खनन के होने से राज्य के तरक्की में चार चांद लगने की संभावना है.

कटिहार: भागलपुर के पीरपैंती के मंदार गांव में मिले कोयला भंडार में उत्खनन का कार्य 2026 से शुरू हो जायेगा. खान एवं भूतत्व मंत्री ब्रजकिशोर बिंद ने बताया है कि इसके लिए मास्टर मैप तैयार कर लिया गया है. साथ ही गांव से संबंधित अंचल पदाधिकारी से जमीन मालिकों की सूची भी मांगी गई है.

90 मीटर के बेस में है कोयला
खान एवं भूतत्व मंत्री ब्रजकिशोर बिंद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि राज्य में खनन विभाग को भागलपुर के पीरपैंती के समीप कोयला का बड़ा भंडार मिला है. जमीन के अंदर 230 मिलियन टन कोयले का भंडार है और यह 90 मीटर के बेस में है. उसके ऊपर मिट्टी की मोटी परत है.

ब्रजकिशोर बिंद, खान एवं भूतत्व मंत्री

उच्च कोटि का है कोयला
मंत्री ब्रजकिशोर बिंद ने बताया कि यह उच्च कोटि का एम 12 ग्रेड का कोयला है और इसको लेकर विभाग काफी काम कर चुका है. बिजली घरों में भी इसका उपयोग हो सकता है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के भौतिक स्थिति की भी जांच की जा रही है. कोयले के खनन के बाद कहलगांव एनटीपीसी, फरक्का, बिजली घरों में कम खर्च में बिजली की आपूर्ति होगी.

48 गांवों में जमीन के नीचे मिला है कोयला
बता दें कि पीरपैंती और कहलगांव के करीब 48 गांवों में जमीन के नीचे कोयले का भंडार है. यहां भु-वैज्ञानिकों की टीम ने कोयले की पर्याप्त मात्रा में खनन की बातें कही हैं. उन्होंने बताया कि इस खनन के होने से राज्य के तरक्की में चार चांद लगने की संभावना है.

Intro:बिहार में मिला कोयले का भंडार , 2026 से शुरू होगा उत्खनन ।

........ बिहार के लिये यह बड़ी खबर हैं । राज्य में पहली बार कोयले का बड़ा भंडार मिला हैं । भागलपुर के पीरपैंती के पास मंदार गाँव मे 230 मिलियन टन कोयला मिला हैं और यहाँ आगामी 2026 से उत्खनन कार्य शुरू हो जायेगा । यह जानकारी बिहार के भूतत्व एवं खनन मंत्री ब्रजकिशोर बिंद ने ' ईटीवी भारत ' से बातचीत करते हुए बताया .....। खान एवं भूतत्व मंत्री ब्रजकिशोर बिंद एक दिवसीय दौरे पर कटिहार पहुँचे थे.....।

बाइट 1.....ब्रजकिशोर बिंद खान एवं भूतत्व मंत्री / बिहार सरकार


Body:भागलपुर के पीरपैंती और कहलगांव के 48 गाँवों में फैला हैं यह भंडार ।

कटिहार सर्किट हाउस में बातचीत करते हुए खान एवं भूतत्व मंत्री ब्रजकिशोर बिंद ने बताया कि राज्य में खनन विभाग को भागलपुर के पीरपैंती के समीप कोयला का बड़ा भण्डार मिला हैं । जमीन के अंदर 230 मिलियन टन कोयले का भंडार है और यह 90 मीटर के बेस में हैं । उसके ऊपर मिट्टी की मोटी परत हैं..।यह उच्च कोटि का एम 12 ग्रेड का जमीन के अंदर कोयला हैं और इसको लेकर विभाग काफी काम कर चुका हैं । वहाँ का कोयला ग्रेड - 12 कोटि का हैं और बिजलीघरों में भी इसका उपयोग हो सकता हैं । उन्होंने बताया कि संबंधित गाँव के अंचल पदाधिकारी से जमीन मालिकों की सूची माँगी गयी हैं और मास्टर मैप दिया गया हैं । क्षेत्र के भौतिक स्थिति की भी जाँच की जा रहीं हैं । उन्होंने बताया कि कोयला खनन के बाद कहलगांव एनटीपीसी , फरक्का , बाढ़ बिजली घरों में कम खर्च में बिजली की आपूर्ति होगी .......।


Conclusion:राज्य के तरक्की में चार चाँद लगने की उम्मीद - खान एवं भूतत्व मंत्री

खनन एवं भूतत्व मंत्री ब्रजकिशोर बिंद ने बताया कि पीरपैंती और कहलगांव के करीब 48 गाँवों में जमीन के नीचे कोयले का भंडार हैं और यहाँ भु - वैज्ञानिकों की टीम ने कोयले की पर्याप्त मात्रा में खनन की बातें कही हैं .....। उन्होंने बताया कि इस खनन के होने से राज्य के तरक्की में चार चाँद लगने की संभावना हैं ......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.