पटनाः बिहार के कटिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कटावग्रस्त क्षेत्र (Chief Minister Nitish Kumar took stock of erosion affected area) का जायजा लिया. सीएम मंगलवार को हेलीकॉप्टर से कटिहार पहुंच अधिकारियों से साथ गंगा किनारे पहुंचे. जहां पहले बाघमारा में गंगानदी में हो रहे कटावग्रस्त इलाके को देखा. उसके बाद मनिहारी पहुंचकर कटाव के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्री साथ बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी के अलावा सांसद दुलालचंद्र गोस्वामी, मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, विधानपार्षद अशोक अग्रवाल समेत विशेषज्ञों की टीम भी मौजूद थी.
यह भी पढ़ेंः गुजरात और हिमाचल के एग्जिट पोल पर बोले नीतीश- 'जनता मालिक है'
कटिहार में गंगानदी में तेजी से कटावः गौरतलब है कि कटिहार में गंगानदी में कटाव तेजी से हो रहा है. जहां सैकड़ों एकड़ खेती की जमीन नदी में समा चुकी हैं. हजारों की आबादी भी पलायन कर चुकी हैं. अब कटाव के हालात यह है कि तेजनारायणपुर रेलखंड पर दूरी महज 100 मीटर बच जमीन बच गई है. कटाव की जानकारी मुख्यमंत्री को हुई तो मंगलवार को निरीक्षण करने पहुंचे. जहां अधिकारियों के कटाव के बारे में जानकारी ली. इस दौरान कई आलाधिकारी मौजूद रहे.
कई मंत्री कर चुके हैं निरीक्षणः जानकारी के मुताबिक, कटिहार के मनिहारी के बाघमारा, गांधी टोला के समीप लगातार कटाव हो रहा है. जिससे लोगों में भय का माहौल है. बाघमारा और गांधी टोला में लगातार कटाव को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, सहकारिता मंत्री सह कटिहार के प्रभारी मंत्री, सहित विभिन्न पार्टी के नेताओं का दौरा हो चुका है. इसी दौरान मंगलवार को सीएम ने निरीक्षण कर हाल जाना.