कटिहार: नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल लगातार सात दिनों से चल रही है. अधिकारियों की तमाम कोशिशों के बाद भी सफाई कर्मचारी हड़ताल तोड़ने को राजी नहीं हो रहे हैं. सफाई कर्मचारियों ने कहा कि हम खुद नहीं चाहते कि शहर गंदा रहे. लेकिन पेट की भूख के लिये आवाज बुलन्द करनी पड़ रही है. वहीं, एसडीएम ने कहा कि अब फिर से शनिवार को आपस मे बैठकर इसका समाधान निकालेंगे.
जिला प्रशासन ने की बैठक
बता दें कि गुरुवार को कटिहार नगर निगम के गेट के पास जिला प्रशासन और कटिहार नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के बीच हड़ताल को खत्म करने को लेकर बैठक बुलाई गई थी. एक-दूसरे की समस्या को जानने-समझने की कोशिशें की गई. लेकिन चन्द मिनटों बाद यह वार्ता नाकामयाब साबित हो गई. कटिहार नगर निगम के सफाई कर्मचारी आलोक बांसफोर बताते हैं कि हम खुद शहर को साफ रखना चाहते हैं. काम करना चाहते हैं, लेकिन हमारी बात कोई नहीं सुनता है. इसलिए हम अपानी मांग के लिए आवाज बुलन्द कर रहे हैं.
शहर में लगा कचरे का अंबार
सदर एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि हमने दोनों पक्षों के बीच बातचीत की है. लेकिन शहर में मेयर साहब और कुछ अन्य लोग नहीं हैं. जिस वजह से अब शनिवार को आपस मे बैठ निराकरण करेंगे. बीते सात दिनों से चली आ रही कटिहार नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से शहर नरक में तब्दील हो गया है. पूरे शहर में कचरे का अंबार लग गया है. जिसकी वजह से राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है.