कटिहारः जिले के रामपुर मध्य विद्यालय के बच्चे क्लासरूम होने के बावजूद बरामदे में पढ़ाई करने को मजबूर हैं. दरअसल, पूर्णिया के जेडीयू सांसद ने एमपी फंड से बच्चों के लिए जिम का सामान उपलब्ध कराया था. जिसे क्लासरूम में रख दिया गया. अब हालात ऐसे हैं कि बच्चे न तो जिम का सामान उपयोग कर पा रहे हैं, न ही क्लासरूम में पढ़ाई कर पा रहे हैं.
बरामदे में पढ़ाई करने को मजबूर बच्चे
बता दें कि पूर्णिया से जेडीयू कोटा से लोकसभा सदस्य संतोष कुशवाहा ने एमपी फंड से 2016-17 में बीस लाख रुपये की राशि से बच्चों की सेहत सुधारने के लिये जिम का सामान भेजा था. जिसे कटिहार के शिक्षा विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर विद्यालय के एक कमरे में रखवा दिया गया था. लेकिन आज तक इसका उपयोग नहीं किया गया.
जिम का सामान हो रहा कबाड़ में तब्दील
प्राचार्य मो ओबैदुल्लाह भी मानते हैं कि जिम का सामान क्लासरूम में रखने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. बच्चे ठंड के मौसम में बाहर बरामदे पर पढ़ने को मजबूर हो गये. इनका कहना है कि स्कूल में जीम का सामान तो ला दिया गया है लेकिन आज तक गेम टीचर की पोस्टिंग नहीं हुई. लिहाजा लाखों का सामान यूं ही कबाड़ में तब्दील हो रहा हैं.