कटिहार: चक्रवाती तूफान का साइड इफेक्ट अब साफ दिखाई पड़ रहा है. मूसलाधार बारिश होने से नदी, तालाबों का जलस्तर बढ़ गया है. साथ ही सड़कें और छोटे- छोटे ताल - तलैया पानी से लबालब होने से लोगों के लिये जानलेवा साबित हो रहें हैं.
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: लखनदेई नदी में डूबने से 13 वर्षीय बच्चे की मौत, परिवार में मचा कोहराम
डूबने से मौत
घटना जिले के बारसोई थाना क्षेत्र के लगुआ पंचायत बलदियागाछी की है. जहां मासूम की पानी मे डूबने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि पीड़ित मासूम शाहबाज घर में अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था. इसी दौरान खेल - खेल में बच्चा घर पास के गड्ढे के पानी में गिर गया और उसकी मौत हो गई.
मचा कोहराम
आसपास के ग्रामीण जब तक मासूम की मदद को दौड़ते, तब तक मासूम की मौत हो गई थी.स्थानोय ग्रामीणों की मदद से किसी तरह शव को बाहर निकाला गया. बारसोई के अंचल पादधिकारी अमर कुमार राय ने बताया कि मृतक के परिजन शव का पोस्टमार्टम कराना नहीं चाहते थे. जिसके बाद परिजनों को शव सौप दिया गया.