कटिहारः जिले के चर्चित मनीष, मोना और बाबू ट्रिपल मौत मामले में 15 दिन से अधिक बीत चुके हैं. लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए हैं. लोगों ने कैंडल मार्च कर जमकर प्रदर्शन किया.
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि केस के इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर को बदला जाए और मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए. साथ ही आरोपियों को जल्द से जल्द से गिरफ्तार किया जाए.
सीबीआई जांच की मांग
प्रदर्शन में शामिल मनीष न्याय मोर्चा के संयोजक विक्टर झा ने बताया कि घटने के 15 दिन से बीत चुके हैं, कोर्ट से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वारंट तक जारी हो चुका हैं. फिर भी चारों आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर है. मृतक मनीष के पिता राजीव झा ने कि हम सरकार से मांग करते हैं कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए.
25 फरवरी की है घटना
गौरतलब है कि बीते 25 फरवरी को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मेडिकल कैंप के पास हुए ट्रिपल मौत मामले में पुलिस को छानबीन के दौरान एक सुसाइड नोट मिली थी. जिसमें चार लोगों को मौत के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था.