कटिहारः 2018 में पंचायती राज विभाग ने लेखापाल और तकनीकी सहायक के नियुक्ति के लिए आवेदन लिया गया था. कटिहार जिले को छोड़कर सभी जिलों में नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली गई. लेकिन कटिहार जिले के 118 अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटका है. ये लोग दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं.
दरअसल, सात निश्चय योजना के तहत जुलाई 2018 में जिला वार तकनीकी सहायक एवं लेखापाल की रिक्तियां निकाली गई थी. इसके आलोक में राज्य के अधिकांश जिलों में नियुक्ति प्रक्रिया जनवरी 2020 तक पूरी कर ली गई है. लेकिन कटिहार में नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने के कारण अभ्यर्थी परेशान हैं. इसको लेकर अभ्यर्थियों ने कई बार जिले के पदाधिकारियों से मिलकर समस्या से अवगत कराया. लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन मिलता रहा है.
जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन
अभ्यर्थियों ने अपनी समस्या को लेकर एक बार फिर से जिलाधिकारी को अपना ज्ञापन सौंपा है. बता दें कि राज्य के 37 जिलों में लेखापाल और तकनीकी सहायक की नियुक्ति हो गई है और उन्हें भुगतान भी किया जा रहा है. लेकिन कटिहार जिले में 23 महीने बीतने के बाद भी अभी तक किसी की नियुक्ति नहीं हुई है और यह सभी अभ्यर्थी परेशान हैं.
ये भी पढ़ेंः विश्वासघात! सैंड आर्टिस्ट ने गर्भवती हथनी की मौत पर उकेरी तस्वीर
'प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने को होंगे मजबूर'
अभ्यर्थी जाकिर हुसैन बताते हैं कि जिले में एक 100 से अधिक अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है. काउंसलिंग प्रक्रिया और वेरीफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया की जानी थी, लेकिन पिछले 2 साल से इसे टाला जा रहा है. मामले में राजद नेता समरेंद्र कुणाल ने बताया 118 अभ्यर्थियों का भविष्य खतरे में है. बार-बार संबंधित विभाग के सचिव इनकी प्रक्रिया पूरी करने की बात कहते हैं लेकिन जिला प्रशासन इन लोगों की जॉइनिंग की प्रक्रिया पूरी नहीं कर रहा है. ज्ञापन के बावजूद अगर जिला प्रशासन ने इन अभ्यर्थियों का जॉइनिंग नहीं ली तो ये लोग जिला प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे.