कटिहार: बिहार विधानसभा चुनाव महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने सुगबुगाहट तेज कर दी है. इस कड़ी में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश कुमार सिंह कटिहार पहुंचे. जिसके बाद चंद्रकला गार्डन में भाजयुमों कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. वहीं अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव में बूथ स्तर पर तैयारी करने की बात कही.
सोशल डिस्टेंसिग का उल्लघंन
बैठक के दौरान जिले के बीजेपी के सभी मोर्चे के लोग मौजूद रहे. पार्टी संगठन के विस्तार और चुनाव में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के भूमिका पर चर्चा की गई. बता दें कि बैठक के दौरान सामाजिक दूरी की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई और बीजेपी कार्यकर्ता बगैर मास्क के देखे गए. बिहार सरकार के गाइडलाइन के अनुसार 50 से अधिक लोग उपस्थित नहीं होना चाहिए. फिर भी इस बैठक में 200 से भी अधिक कार्यकर्ता हिस्सा लिया.
बिहार चुनाव को लेकर तैयारी
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि यह भाजयुमो की जिला कार्य समिति की बैठक है. आने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान कटिहार जिला के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता के कार्य योजना की बैठक की गई है. आगामी चुनाव में इन कार्यकर्ताओं की भूमिका देखने वाली बात रहेगी.
बूथ जीतो चुनाव जीतो का संकल्प
उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में डिजिटल रूप से बूथों पर नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम करेंगे. हर बूथ पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रहरी के रूप में काम करेंगे. हमारा संकल्प है कि बूथ जीतो चुनाव जीतो उसी के तहत बिहार के सभी बूथों पर हम चुनाव जीतेंगे. वही बिहार में दो तिहाई बहुमत से एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनाएंगे.