कटिहारः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जासवाल ने दिवंगत मंत्री विनोद सिंह के पैतृक आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी विनोद सिंह के अंतिम दर्शन किया. दोनों नेताओं ने परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया.
'असामयिक निधन दुख की बात'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल ने कहा कि विनोद सिंह हमारे बहुत अच्छे मित्र थे और कई सालों तक पार्टी और संगठन के लिए उन्होंने बहुत कुछ किया. उनका असामयिक निधन बहुत दुख की बात है. संजय जयसवाल ने कहा कि भगवान विनोद सिंह के परिवार को संबल दें. उन्होंने कहा कि मैं जब उनसे मिलने मेदांता अस्पताल गया था तो ऐसा लग रहा था कि वे 4-6 महीने में पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे.
'कुशल और समर्पित कार्यकर्ता थे विनोद सिंह'
संजय जयसवाल ने कहा कि यह हमारा दुर्भाग्य है कि इतने कम समय में हमने एक युवा नेतृत्व को खो दिया. उन्होंने कहा कि पूरा बीजेपी परिवार इससे मर्माहत है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि विनोद सिंह से हमारा ढाई दशक पुराना परिचय था. वे मेरे मित्र थे और हम दोनों ने लंबे समय से पार्टी से जुड़े थे. उन्होंने कहा कि एक कुशल और समर्पित कार्यकर्ता बहुत कम मिलता है.
'पार्टी को हुई बड़ी क्षति'
मंगल पांडे ने कहा कि विनोद सिंह एक कुशल संगठनकर्ता के साथ जनता के प्रति समर्पित थे और यह सब हमने उनके मित्र रहते हुए बहुत नजदीक से देखा है. उन्होंने कहा कि मैंने एक अच्छा मित्र खोया है. जो दुख मेरे मन में है उसे व्यक्त नहीं किया जा सकता. मंगल पांडे ने कहा कि पार्टी को बड़ी क्षति हुई है.
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
मंत्री विनोद सिंह का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया. राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. बेटी ने उन्हें मुखाग्नि दी. आपको बता दें कि सोमवार को ब्रेन हैमरेज के कारण उनका दिल्ली के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था.