कटिहार: डॉ. संजय जायसवाल के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद बिहार में बीजेपी नेता काफी खुश हैं. इस दौरान कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कटिहार से सांसद रह चुके निखिल कुमार चौधरी ने भी नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को शुभकामनाएं दी.
'बिहार में बीजेपी को मिलेगी नई गति'
कटिहार के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री निखिल कुमार चौधरी ने कहा कि वह उनके पूरे परिवार को व्यक्तिगत रुप से जानते हैं. उनके पिता डॉ. मदन जायसवाल भी सांसद रहे चुके हैं. उन्होंने कहा कि संजय जायसवाल से कई बार बातचीत होती रहती थी, वह काफी सुलझे हुए इंसान हैं. पूर्व मंत्री निखिल चौधरी ने बताया कि डॉ संजय जायसवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने से बिहार में बीजेपी को एक नई गति मिलेगी.
'प्रदेश अध्यक्ष के कंधे पर जिम्मेदारी'
बिहार विधानसभा के सचेतक तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि डॉ. संजय जायसवाल के नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव का आयोजन होगा. उनके कंधे पर इस बार पूरी जिम्मेदारी होगी. डॉ. जायसवाल के अध्यक्ष बनने से बिहार में बीजेपी को काफी मजबूती मिलेगी.
-
सुमो के ट्वीट का JDU ने किया स्वागत, कहा- नीतीश कुमार ही रहेंगे बिहार के मुख्यमंत्री https://t.co/QkaGCGcPAw
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सुमो के ट्वीट का JDU ने किया स्वागत, कहा- नीतीश कुमार ही रहेंगे बिहार के मुख्यमंत्री https://t.co/QkaGCGcPAw
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 11, 2019सुमो के ट्वीट का JDU ने किया स्वागत, कहा- नीतीश कुमार ही रहेंगे बिहार के मुख्यमंत्री https://t.co/QkaGCGcPAw
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 11, 2019
विधान पार्षद ने की तारीफ
प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की तारीफ का तांता लगा रहा. विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने भी उनकी जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि सूबे में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. यह ऐसा समय है जिसमें पार्टी को एक जुझारू, लगनशील और धैर्यवान नेतृत्व की जरूरत होती है. यह सब गुण सांसद डॉ. संजय जायसवाल में मौजूद है.