कटिहार: कोढ़ा थाना क्षेत्र में एनएच-31 पर चरखी मोड़ के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई. इस घटना में बाइक पर सवार 4 युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश बोले- बिहार में नियंत्रण में है कोरोना, फिलहाल खुले रहेंगे स्कूल-कॉलेज
बताया जाता है कि स्थानीय गिरियामा गांव से 4 युवक एक बाइक पर सवार होकर अपने रिश्तेदार के घर रामपुर गांव जा रहे थे. इसी दौरान एनएच पर तेज गति के कारण और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक को देखकर बाइक चलाने वाले युवक ने अपना संतुलन खो दिया. इससे वो एनएच के बगल में बने गड्ढे में जा गिरा. इस घटना में बाइक चालक युवक का सिर फट गया और उसकी वहीं पर मौत हो गई. हालांकि घटना के बाद मौके पर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और सभी को गड्ढे से बाहर निकाला. साथ ही इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
मामले की छानबीन जारी
इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायल युवकों से पूछताछ कर रही है. वहीं, कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली है, छानबीन जारी है.