ETV Bharat / state

कटिहार में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, गिट्टी लदा 19 ट्रक जब्त - 19 trucks seized in katihar

जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ओवरलोडेड गिट्टी लदे 19 ट्रकों को जब्त किया है. पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी की माने तो वाहन जांच के दौरान सभी ट्रक के चालक ट्रक को लॉक करके फरार हो गए.

66
66
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 2:35 AM IST

कटिहार: जिले में अवैध रूप से खनिज पदार्थों का कारोबार और उनके परिवहन पर प्रशासन रोक नहीं लग पा रहा है. कहीं रेत तो कहीं गिट्टी, पत्थर के काले कारोबार में लोग संलिप्त हैं. इस गोरखधंधे को लेकर अलग अलग जिलों में पुलिस और खान एवं भूतत्व विभाग की टीम की लगातार दबिश भी चला रही है. ऐसे ही एक कार्रवाई में कटिहार जिले में भारी मात्रा में अवैध गिट्टी लोड ट्रक बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें : कटिहार : पुरानी रंजिश में युवक की पीट- पीटकर हत्या, एक गिरफ्तार

डीएम के निर्देश पर कार्रवाई
डीएम के निर्देश पत्र पर अनुमंडल पुलिस और प्रशासन की टीम ने झारखंड से आ रही गिट्टी लदा ओवरलोडेड 19 ट्रक को जब्त किया है. ओवरलोडेड 2 और ट्रक फोरलेन सड़क निर्माण कंपनी की भी जब्त की गयी है. मनसाही और सहायक थाना को सभी जब्त 19 ट्रक को सुपर्द किया गया है. पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी की माने तो वाहन जांच के दौरान सभी ट्रक के चालक ट्रक को लॉक करके फरार हो गए.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें : BIG NEWS: कटिहार में दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत, 3 लोगों की मौत

सभी ट्रकों को किया गया जब्त
सडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि 19 जब्त ट्रक में 16 ट्रक में गिट्टी भरी हुई थी जिसके कागजात चालकों द्वारा नही दिखाया जा सका जबकि जब्त तीन ट्रक में कहलगांव एनटीपीसी से ओवरलोड छाई लायी गयी थी जो पूर्णिया-कटिहार-मनिहारी फोरलेन के निर्माणाधीन सड़क के लिए बताया गया है. मनिहारी से सिंडिकेट के माध्यम से गिट्टी का अवैध संचालन की सूचना थी सिंडिकेट कारोबार झारखण्ड के लोगों द्वारा उत्तरी बिहार में संचालित होना बताया जा रहा था.

कटिहार: जिले में अवैध रूप से खनिज पदार्थों का कारोबार और उनके परिवहन पर प्रशासन रोक नहीं लग पा रहा है. कहीं रेत तो कहीं गिट्टी, पत्थर के काले कारोबार में लोग संलिप्त हैं. इस गोरखधंधे को लेकर अलग अलग जिलों में पुलिस और खान एवं भूतत्व विभाग की टीम की लगातार दबिश भी चला रही है. ऐसे ही एक कार्रवाई में कटिहार जिले में भारी मात्रा में अवैध गिट्टी लोड ट्रक बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें : कटिहार : पुरानी रंजिश में युवक की पीट- पीटकर हत्या, एक गिरफ्तार

डीएम के निर्देश पर कार्रवाई
डीएम के निर्देश पत्र पर अनुमंडल पुलिस और प्रशासन की टीम ने झारखंड से आ रही गिट्टी लदा ओवरलोडेड 19 ट्रक को जब्त किया है. ओवरलोडेड 2 और ट्रक फोरलेन सड़क निर्माण कंपनी की भी जब्त की गयी है. मनसाही और सहायक थाना को सभी जब्त 19 ट्रक को सुपर्द किया गया है. पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी की माने तो वाहन जांच के दौरान सभी ट्रक के चालक ट्रक को लॉक करके फरार हो गए.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें : BIG NEWS: कटिहार में दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत, 3 लोगों की मौत

सभी ट्रकों को किया गया जब्त
सडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि 19 जब्त ट्रक में 16 ट्रक में गिट्टी भरी हुई थी जिसके कागजात चालकों द्वारा नही दिखाया जा सका जबकि जब्त तीन ट्रक में कहलगांव एनटीपीसी से ओवरलोड छाई लायी गयी थी जो पूर्णिया-कटिहार-मनिहारी फोरलेन के निर्माणाधीन सड़क के लिए बताया गया है. मनिहारी से सिंडिकेट के माध्यम से गिट्टी का अवैध संचालन की सूचना थी सिंडिकेट कारोबार झारखण्ड के लोगों द्वारा उत्तरी बिहार में संचालित होना बताया जा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.