ETV Bharat / state

Bharat Jodo Yatra Anniversary: 'नफरत छोड़ो भारत जोड़ो' के नारे के साथ कांग्रेस ने निकाली यात्रा, BJP पर भड़के तारिक अनवर - कटिहार न्यूज

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को एक साल पूरा हो गया. पहली वर्षगांठ पर कटिहार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाला. इस मौके पर कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि बीजेपी भले ही इंडिया नाम बदलना चाहती है लेकिन कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के नेता भारत के आपस में जुड़ने और इंडिया के जीतने पर यकीन करते हैं.

कटिहार में भारत जोड़ो यात्रा
कटिहार में भारत जोड़ो यात्रा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 7, 2023, 6:25 PM IST

कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर

कटिहार: कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर की अगुवाई में पार्टी ने कटिहार में भारत जोड़ो यात्रा निकाली. इसमें बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के एक साल पूरे होने पर यह यात्रा निकाली गई है. इस दौरान नेताओं ने 'नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो' के नारे लगाए. वहीं तारिक अनवर ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस मकसद से कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक यात्रा निकाली थी, उसके लिए हम लगातार काम कर रहे हैं. बीजेपी चाहे जितनी भी नफरत फैलाने की कोशिश करे, कांग्रेस मोहब्बत से उसका सामना करेगी.

ये भी पढ़ें: Bihar Congress के अध्यक्ष ने राहुल गांधी को बताया 'राजनीतिक संत', कार्यकर्ताओं से कहा- 12 जुलाई को पहुंचें गांधी मैदान

"राहुल जी ने कन्याकुमारी से जो भारत जोड़ो यात्रा निकाली था, उसका आज एक साल पूरा हुआ है. देश के हर जिले में कांग्रेस की ओर से कार्यक्रम हो रहे हैं. देश के अंदर जो विघटनकारी शक्तियां हैं, वो बहुत सक्रिय हो गई था. ऐसे में राहुल गांधी ने जिम्मेदारी ली और लंबी पदयात्रा की"- तारिक अनवर, राष्ट्रीय महासचिव, कांग्रेस

इंडिया या भारत पर विवाद ठीक नहीं: कांग्रेस महासचिव ने कहा कि सिर्फ विपक्षी गठबंधन के इंडिया गठबंधन नाम रखने के कारण देश का नाम बदलने की कोशिश बचकाना हरकत है. उन्होंने कहा कि हमलोगों का नारा ही है 'जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया.' ऐसे में अगर कल हम अपने गठबंधन का नाम 'भारत' रख दें तो क्या उसके बाद भी देश का नाम बदल दिया जाएगा.

सनातन धर्म पर क्या बोले तारिक अनवर?: तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को खत्म करने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तारिक अनवर ने कहा कि हमारा उनके बयान से कोई लेना-देना नहीं है. कांग्रेस सर्वधर्म समभाव में विश्वास है. हमारा मानना है कि सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए.

कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर

कटिहार: कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर की अगुवाई में पार्टी ने कटिहार में भारत जोड़ो यात्रा निकाली. इसमें बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के एक साल पूरे होने पर यह यात्रा निकाली गई है. इस दौरान नेताओं ने 'नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो' के नारे लगाए. वहीं तारिक अनवर ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस मकसद से कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक यात्रा निकाली थी, उसके लिए हम लगातार काम कर रहे हैं. बीजेपी चाहे जितनी भी नफरत फैलाने की कोशिश करे, कांग्रेस मोहब्बत से उसका सामना करेगी.

ये भी पढ़ें: Bihar Congress के अध्यक्ष ने राहुल गांधी को बताया 'राजनीतिक संत', कार्यकर्ताओं से कहा- 12 जुलाई को पहुंचें गांधी मैदान

"राहुल जी ने कन्याकुमारी से जो भारत जोड़ो यात्रा निकाली था, उसका आज एक साल पूरा हुआ है. देश के हर जिले में कांग्रेस की ओर से कार्यक्रम हो रहे हैं. देश के अंदर जो विघटनकारी शक्तियां हैं, वो बहुत सक्रिय हो गई था. ऐसे में राहुल गांधी ने जिम्मेदारी ली और लंबी पदयात्रा की"- तारिक अनवर, राष्ट्रीय महासचिव, कांग्रेस

इंडिया या भारत पर विवाद ठीक नहीं: कांग्रेस महासचिव ने कहा कि सिर्फ विपक्षी गठबंधन के इंडिया गठबंधन नाम रखने के कारण देश का नाम बदलने की कोशिश बचकाना हरकत है. उन्होंने कहा कि हमलोगों का नारा ही है 'जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया.' ऐसे में अगर कल हम अपने गठबंधन का नाम 'भारत' रख दें तो क्या उसके बाद भी देश का नाम बदल दिया जाएगा.

सनातन धर्म पर क्या बोले तारिक अनवर?: तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को खत्म करने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तारिक अनवर ने कहा कि हमारा उनके बयान से कोई लेना-देना नहीं है. कांग्रेस सर्वधर्म समभाव में विश्वास है. हमारा मानना है कि सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.