कटिहारः बिहार के कटिहार में पश्चिम बंगाल निवासी एक युवक का शव (Bengal Youth Dead body Found In Katihar In Suspected Condition ) उसकी ससुराल में फंदे से लटका मिला है. वहीं युवक के घर वालों ने हत्या की आशंका जतायी है. मामला बलरामपुर थाना क्षेत्र का है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें मृतक की पत्नी भी शामिल हैं. फिलहाल पुलसि आगे की कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ें- कटिहार में पत्नी की विदाई करवाने ससुराल आया था युवक, फंदे से लटका मिला शव
"शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गई है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं जिसमें मृतक की पत्नी भी शामिल है. मामले की जांच चल रही है."-प्रेम कुमार भारती, बलरामपुर थानाध्यक्ष
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोपः मृतक राजू बोसाक, पश्चिम बंगाल के दालकोला इलाके का पथनेर (Pathner in Dalkola area of West Bengal) का रहने वाला था. मृतक के परिजन ज्योति बोसाक ने बताया कि राजू बोसाक दो-तीन पहले अपनी ससुराल आया था. और बीती रात उसे जबरन शराब पिलायी गयी और फिर उसकी हत्या कर उसके शव को फन्दे से लटका दिया गया. यह आत्महत्या नहीं है. हत्या को आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करे.
ये भी पढ़ें- बांका की युवती ने भागलपुर में की खुदकुशी.. लॉज में रहकर एसएम कॉलेज में करती थी पढ़ाई
ये भी पढ़ें-सुपौल में पारिवारिक कलह में खुदकुशी..मां और बेटी की मौत.. एक की हालत गंभीर