ETV Bharat / state

कटिहार: दीवारों पर पेंटिग के जरिए नए वाहन एक्ट को लेकर लोगों को किया जा रहा जागरूक - दीवारों पर पेंटिग

लोगों में जागरुकता फैलाने के इस पहल में जिला परिवहन के साथ जिला प्रशासन भी अपना सहयोग दे रहा है. पेंटिग के माध्यम से लोगों को दुपहिया वाहन चलाने के समय हेलमेट पहनने और चार पहिया वाहन चलाने के वक्त सीट बेल्ट लगाने की अपील की जा रही है.

दीवारों पर पेंटिग के जरिए कर रही लोगों को जागरुक
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 3:55 PM IST

कटिहार: बीते 1 सितंबर से देशभर में नया मोटर वाहन अधिनियम लागू हो गया है. जिस वजह से जुर्माना राशि बढ़कर दस गुना अधिक हो गया. सूबे के लोग इस एक्ट का कहीं स्वागत तो कहीं विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में जिला परिवहन विभाग ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक अनोखा रास्ता चुना है. परिवहन विभाग लोगों को पेंटिंग के जरिए जागरूक कर रहा है. विभाग के इस पहल से स्थानीय लोग भी काफी खुश हैं.

दीवारों को की जा रही पेंटिग
लोगों में जागरुकता फैलाने के इस पहल में जिला परिवहन के साथ जिला प्रशासन भी अपना सहयोग दे रहा है. पेंटिग के माध्यम से लोगों को दुपहिया वाहन चलाने के समय हेलमेट पहनने और चार पहिया वाहन चलाने के वक्त सीट बेल्ट लगाने की अपील की जा रही है. विभाग के इस पहल से स्थानीय लोग काफी खुश हैं. लोगों का कहना है कि प्रशासन के इस पहल से लोगों मे धीरे-धीरे जागरुकता आएगी. जिससे लोग खुद यातायात के नियमों का पालन करने लगेंगे.

परिवहन विभाग की ओर से बनवाया गया पेंटिग
परिवहन विभाग की ओर से बनवाई गई पेंटिग

सड़क दुर्घटना से होती है 40 प्रतिशत मौत
नया वाहन अधिनियम लागू होने के बाद विभागीय स्तर पर जिला स्तरीय पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए गए है. जिसको लेकर जिला प्रशासन सक्रिय होकर कार्रवाई कर रहा है. बता दें कि विगत 11 सितंबर को राज्य परिवहन आयुक्त सीमा त्रिपाठी ने राज्य राज्य के सभी जिला परिवहन पदाधिकारियों को हेलमेट जांच के लिए विशेष अभियान चलाने के लिए निर्देश दिया है. जारी पत्र में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि हेलमेट जांच पर विशेष जोर देकर हेलमेट धारक की प्रतिशतता को बढ़ाया जाए और इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाए.

दीवारों पर पेंटिग के जरिए लोगों को कर रहे जागरूक

गौरतलब है कि देश में 1 सितंबर से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हो गया है. इसके तहत ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर जुर्माने की दर में इजाफा किया गया है. वहीं, इस अभियान में वीआईपी लोगों का भी खूब चालान कट रहा है. इस क्रम मे एक ओर जहां केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की गाड़ी को लेकर विवाद हो चुका है. वहीं और बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव के बेटे अभिमन्यु का भी चालान काटा जा चुका है.

नए मोटर परिवहन कानून के तहत लगने वाला जुर्माना

  • बिना हेलमेट ₹1000 जुर्माना
  • बिना लाइसेंस के वाहनों का उपयोग पर ₹5000 जुर्माना
  • बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर ₹5000 जुर्माना
  • अयोग्यता के बावजूद ड्राइविंग करने पर ₹10000 जुर्माना
  • खतरनाक ड्राइविंग पर ₹5000 जुर्माना
  • ओवर साइज व्हीकलओवर साइज व्हीकल ₹5000 जुर्माना
  • इमरजेंसी वाहनों को जगह नहीं देने पर ₹10000 जुर्माना
  • नाबालिगों के अपराध पर ₹25000 जुर्माना के साथ 3 साल की सजा

कटिहार: बीते 1 सितंबर से देशभर में नया मोटर वाहन अधिनियम लागू हो गया है. जिस वजह से जुर्माना राशि बढ़कर दस गुना अधिक हो गया. सूबे के लोग इस एक्ट का कहीं स्वागत तो कहीं विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में जिला परिवहन विभाग ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक अनोखा रास्ता चुना है. परिवहन विभाग लोगों को पेंटिंग के जरिए जागरूक कर रहा है. विभाग के इस पहल से स्थानीय लोग भी काफी खुश हैं.

दीवारों को की जा रही पेंटिग
लोगों में जागरुकता फैलाने के इस पहल में जिला परिवहन के साथ जिला प्रशासन भी अपना सहयोग दे रहा है. पेंटिग के माध्यम से लोगों को दुपहिया वाहन चलाने के समय हेलमेट पहनने और चार पहिया वाहन चलाने के वक्त सीट बेल्ट लगाने की अपील की जा रही है. विभाग के इस पहल से स्थानीय लोग काफी खुश हैं. लोगों का कहना है कि प्रशासन के इस पहल से लोगों मे धीरे-धीरे जागरुकता आएगी. जिससे लोग खुद यातायात के नियमों का पालन करने लगेंगे.

परिवहन विभाग की ओर से बनवाया गया पेंटिग
परिवहन विभाग की ओर से बनवाई गई पेंटिग

सड़क दुर्घटना से होती है 40 प्रतिशत मौत
नया वाहन अधिनियम लागू होने के बाद विभागीय स्तर पर जिला स्तरीय पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए गए है. जिसको लेकर जिला प्रशासन सक्रिय होकर कार्रवाई कर रहा है. बता दें कि विगत 11 सितंबर को राज्य परिवहन आयुक्त सीमा त्रिपाठी ने राज्य राज्य के सभी जिला परिवहन पदाधिकारियों को हेलमेट जांच के लिए विशेष अभियान चलाने के लिए निर्देश दिया है. जारी पत्र में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि हेलमेट जांच पर विशेष जोर देकर हेलमेट धारक की प्रतिशतता को बढ़ाया जाए और इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाए.

दीवारों पर पेंटिग के जरिए लोगों को कर रहे जागरूक

गौरतलब है कि देश में 1 सितंबर से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हो गया है. इसके तहत ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर जुर्माने की दर में इजाफा किया गया है. वहीं, इस अभियान में वीआईपी लोगों का भी खूब चालान कट रहा है. इस क्रम मे एक ओर जहां केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की गाड़ी को लेकर विवाद हो चुका है. वहीं और बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव के बेटे अभिमन्यु का भी चालान काटा जा चुका है.

नए मोटर परिवहन कानून के तहत लगने वाला जुर्माना

  • बिना हेलमेट ₹1000 जुर्माना
  • बिना लाइसेंस के वाहनों का उपयोग पर ₹5000 जुर्माना
  • बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर ₹5000 जुर्माना
  • अयोग्यता के बावजूद ड्राइविंग करने पर ₹10000 जुर्माना
  • खतरनाक ड्राइविंग पर ₹5000 जुर्माना
  • ओवर साइज व्हीकलओवर साइज व्हीकल ₹5000 जुर्माना
  • इमरजेंसी वाहनों को जगह नहीं देने पर ₹10000 जुर्माना
  • नाबालिगों के अपराध पर ₹25000 जुर्माना के साथ 3 साल की सजा
Intro:कटिहार

मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन के बाद अब लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने के लिए जिला परिवहन विभाग नया तरीका अपना रही है। लोगों को पेंटिंग के जरिए जागरूक किया जा रहा है ताकि आने वाले समय में हेलमेट लगा सड़क पर निकलें ताकि भारी जुर्माना से बचा जा सके वहीं सड़क दुर्घटना में भी कमी लाया जा सके। जिला प्रशासन के इस पहल से स्थानीय लोग भी काफी खुश हैं और इसको सराहनीय पहल मान रहे हैं।Body:सड़क सुरक्षा को लेकर जहां विभागीय स्तर से जिला स्तरीय पदाधिकारियों को कई निर्देश दिया गया है वहीं जिला प्रशासन भी सक्रिय होकर सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान चला रहा है। 11 सितंबर को राज्य परिवहन आयुक्त सीमा त्रिपाठी ने राज्य के सभी जिला परिवहन पदाधिकारियों को हेलमेट जांच के लिए विशेष अभियान चलाने के लिए निर्देश दिया है। जारी पत्र में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि हेलमेट जांच पर विशेष जोर देकर हेलमेट धारक की प्रतिशतता को बढ़ाएं।

बता दें कि जारी पत्र में साफ लिखा हुआ है कि राज्य में दो पहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट धारण करने का प्रतिशत 30 के आसपास है जबकि दो पहिया वाहन चालकों व सवारों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु का प्रतिशत 40 के करीब है । सड़क दुर्घटना में मृत्यु दर अधिक होने के कारण ही सरकार लोगों से बार-बार हेलमेट लगाकर और सुरक्षा को लेकर अपील कर रही है। वहीं कटिहार जिला प्रशासन भी लोगों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह दीवारों पर पेंटिंग के जरिए संदेश देना चाह रही है कि सड़क सुरक्षा और जानमाल की सुरक्षा को लेकर सावधानी से चले और हेलमेट लगाकर चले।Conclusion:जिला प्रशासन के इस पहल को स्थानीय लोग भी काफी सराहनीय बता रहे हैं और लोगों का मानना है इस पेंटिंग के जरिए लोगों में जागरूकता फैलेगी और सड़क दुर्घटना में कमी आएगी। लोग बता रहे हैं नए व्हीकल एक्ट के संशोधन के बाद अब लोग हेलमेट लगाकर चलना शुरू कर दिए हैं। पहले जहां लोग बगैर हेलमेट और सीट बेल्ट के चलते थे आज उस नियम को माना जा रहा है और सड़कों पर भी यह साफ दिख रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.