ETV Bharat / state

तकनीकी खराबी के कारण असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा रद्द, कार्यकर्ता दिखे मायूस - कटिहार में 7 विधानसभा क्षेत्र

कटिहार जिले के प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में टेक्निकल समस्या के कारण एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. घंटों इंतजार के बाद ओवैसी के नहीं पहुंचने से कार्यकर्ताओं में मायूसी काफी मायूसी देखी गई.

etv bharat
तकनीकी खराबी के कारण असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा रद्द.
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 10:11 AM IST

कटिहार: जिले के सभी 7 विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण में मतदान होने हैं. इसको लेकर राजनीतिक पार्टियां अपने चुनाव तैयारी में जुट गई है. मंगलवार को प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के आजमनगर थाना ग्राउंड में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का एक जनसभा थी, जिसमें स्थानीय प्रत्याशी ख्वाजा हसन महमूद के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने वाले थे. लेकिन टेक्निकल समस्या के कारण वह कटिहार के आजमनगर नहीं पहुंच सके, जिस कारण वहां मौजूद कार्यकर्ताओं में काफी मायूसी देखने को मिली.

etv bharat
प्रत्याशी ख्वाजा हसन महमूद.

प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से 14 उम्मीदवार हैं चुनावी मैदान में
कटिहार जिले का यह पहली चुनावी जनसभाल थी, जिसमें एआईएमआईएम एम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी शिरकत करने वाले थे. लेकिन मंगलवार की देर शाम तक नहीं पहुंच सके. बता दें कि प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं और पहली बार इस सीट से एआईएमआईएम के उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. एआईएमआईएम प्रत्याशी के आने से इस बार प्राणपुर विधानसभा चुनाव का मुकाबला बेहद रोचक हो गया है.

देखें रिपोर्ट.
विपक्ष यहां से हारने वाली है
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के एआईएमआईएम प्रत्याशी ख्वाजा हसन महमूद ने बताया कि किसी टेक्निकल समस्या के कारण वह नहीं पहुंच सके. आने वाले कुछ दिनों में वह यहां आएंगे और प्राणपुर की जनता को संबोधित करें. उन्होंने बताया उनके न आने से यहां के लोगों पर कोई प्रभाव नहीं दिखेगा, जिस तरह से आज लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी थी. उसे लगता है कि प्राणपुर की जनता एआईएमआईएम के साथ है. आगे उन्होंने बताया कि विपक्ष बिल्कुल नहीं चाहती थी कि ओवैसी साहब यहां पहुंचे, वैसे भी विपक्ष यहां की सीट हारने वाली है.

कटिहार: जिले के सभी 7 विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण में मतदान होने हैं. इसको लेकर राजनीतिक पार्टियां अपने चुनाव तैयारी में जुट गई है. मंगलवार को प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के आजमनगर थाना ग्राउंड में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का एक जनसभा थी, जिसमें स्थानीय प्रत्याशी ख्वाजा हसन महमूद के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने वाले थे. लेकिन टेक्निकल समस्या के कारण वह कटिहार के आजमनगर नहीं पहुंच सके, जिस कारण वहां मौजूद कार्यकर्ताओं में काफी मायूसी देखने को मिली.

etv bharat
प्रत्याशी ख्वाजा हसन महमूद.

प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से 14 उम्मीदवार हैं चुनावी मैदान में
कटिहार जिले का यह पहली चुनावी जनसभाल थी, जिसमें एआईएमआईएम एम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी शिरकत करने वाले थे. लेकिन मंगलवार की देर शाम तक नहीं पहुंच सके. बता दें कि प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं और पहली बार इस सीट से एआईएमआईएम के उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. एआईएमआईएम प्रत्याशी के आने से इस बार प्राणपुर विधानसभा चुनाव का मुकाबला बेहद रोचक हो गया है.

देखें रिपोर्ट.
विपक्ष यहां से हारने वाली है
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के एआईएमआईएम प्रत्याशी ख्वाजा हसन महमूद ने बताया कि किसी टेक्निकल समस्या के कारण वह नहीं पहुंच सके. आने वाले कुछ दिनों में वह यहां आएंगे और प्राणपुर की जनता को संबोधित करें. उन्होंने बताया उनके न आने से यहां के लोगों पर कोई प्रभाव नहीं दिखेगा, जिस तरह से आज लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी थी. उसे लगता है कि प्राणपुर की जनता एआईएमआईएम के साथ है. आगे उन्होंने बताया कि विपक्ष बिल्कुल नहीं चाहती थी कि ओवैसी साहब यहां पहुंचे, वैसे भी विपक्ष यहां की सीट हारने वाली है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.