कटिहार: जिले के सभी 7 विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण में मतदान होने हैं. इसको लेकर राजनीतिक पार्टियां अपने चुनाव तैयारी में जुट गई है. मंगलवार को प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के आजमनगर थाना ग्राउंड में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का एक जनसभा थी, जिसमें स्थानीय प्रत्याशी ख्वाजा हसन महमूद के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने वाले थे. लेकिन टेक्निकल समस्या के कारण वह कटिहार के आजमनगर नहीं पहुंच सके, जिस कारण वहां मौजूद कार्यकर्ताओं में काफी मायूसी देखने को मिली.
प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से 14 उम्मीदवार हैं चुनावी मैदान में
कटिहार जिले का यह पहली चुनावी जनसभाल थी, जिसमें एआईएमआईएम एम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी शिरकत करने वाले थे. लेकिन मंगलवार की देर शाम तक नहीं पहुंच सके. बता दें कि प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं और पहली बार इस सीट से एआईएमआईएम के उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. एआईएमआईएम प्रत्याशी के आने से इस बार प्राणपुर विधानसभा चुनाव का मुकाबला बेहद रोचक हो गया है.