कटिहार: बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि शुक्रवार को कटिहार दौरे पर थे. इस दौरान स्थानीय सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कि 'भारत माला' प्रोजेक्ट एक राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना है. इस परियोजना के तहत नए राजमार्ग के अलावा उन परियोजनाओं को भी पूरा किया जायेगा, जो अब तक अधूरे हैं.
पीएम मोदी को किया जाएगा याद
कृष्ण कुमार ऋषि कहा कि इसमें सीमा और अंतरराष्ट्रीय संयोजकता वाले विकास परियोजना को भी शामिल किया गया है. यह परियोजना बिहार में नेपाल से सीधे तौर पर सटे सरहद के क्षेत्र एक सीमा से दूसरे सीमा क्षेत्र को जोड़ेगा. उन्होंने बताया कि जिस तरह से पूरा देश एक कोने को दूसरे कोने से 'फोर लेन हाइवे' निर्माण के तहत जोड़ने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को हमेशा याद करता है ठीक उसी तरह एक सीमा को दूसरे सीमा से जोड़ने के लिये पीएम मोदी को याद करेगा.
सेवा सफ्ताह के रूप में मना रही बीजेपी
भारत माला प्रोजेक्ट के तहत आस्था से जुड़े रामायण सर्किट को जोड़ा जा रहा है. वहीं शिव सर्किट के जरिये भी इस परियोजना के तहत काम किया जा रहा है. मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि पीएम मोदी बिहार को आगे बढ़ाने के लिये हर मुमकिन कदम उठा रहे हैं, जिसे आने वाला समय याद करेगा. उन्होंने बताया कि बीजेपी पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा सफ्ताह के रूप में मना रही हैं.