ETV Bharat / state

UPSC की तर्ज पर हो रहा है कटिहार में आर्मी रिक्रूटमेंट एग्जाम, 4 से 16 जनवरी तक होगी बहाली - bihar latest news

बिहार के 12 जिलों के अलावा भर्ती प्रक्रिया में झारखंड के अभ्यर्थी भी शामिल होंगे. भर्ती की पूरी प्रक्रिया कंप्यूटराइज्ड होगी. सेना भर्ती परीक्षा अलग-अलग कैटेगरी में आयोजित की जा रही है, जो की तीन चरणों में होगी.

katihar
katihar
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 8:42 AM IST

कटिहार: प्रदेश के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय सेना उन्हें देश सेवा का सुनहरा मौका दे रही है. 4 जनवरी से 16 जनवरी तक बिहार के 12 जिलों के लिए सेना भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया है. इसके लिए अब तक 50 हजार 190 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

तीन चरणों में होगी परीक्षा
बिहार के 12 जिलों के अलावा भर्ती प्रक्रिया में झारखंड के अभ्यर्थी भी शामिल होंगे. भर्ती की पूरी प्रक्रिया कंप्यूटराइज्ड होगी. सेना भर्ती परीक्षा अलग-अलग कैटेगरी में आयोजित की जा रही है, जो की तीन चरणों में होगी. पहले चरण में अभ्यर्थियों को दौड़ और शारीरिक परीक्षा देनी होगी, इसके बाद मेडिकल-फिटनेस टेस्ट होगा. इन दोनों में पास होने के बाद अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी.

katihar
कम्प्यूटर से की जा रही है निगरानी

12 जिले होंगे शामिल
बांका, बेगूसराय, कटिहार, खगरिया, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, भागलपुर, पूर्णिया, मुंगेर, सहरसा और किशनगंज के अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

सुबह से होगी भर्ती
बिहार में ठंड और शीतलहर को देखते हुए भारतीय सेना ने भर्ती के समय में बदलाव किया है. कड़ाके की ठंड को देखते हुए सेना ने 4 जनवरी से शुरू हुई भर्ती को 2 घंटे विलंब यानी सुबह 7 बजे शुरू करने का निर्णय लिया. इसके अलावा अभ्यर्थियों को ट्रैक सूट, जूता पहनकर दौड़ने की भी अनुमति दी है.

katihar
दौड़ के लिए तैयार अभ्यार्थी

फिजिकल टेस्ट का कार्यक्रम
जेसीओ (आरआरटी), हवलदार सहायक (बिहार-झारखंड)
सोल्जर नर्सिंग सहायक, नर्सिंग सहायक वेटनरी (बिहार के 12 जिले)
5 जनवरी
सोल्जर जीडी - अररिया, बांका, सहरसा और सुपौल
6 जनवरी
सोल्जर जीडी - भागलपुर और किशनगंज
7 जनवरी
सोल्जर जीडी - कटिहार और खगड़िया
8 जनवरी
सोल्जर जीडी - मधेपुरा, मुंगेर और पूर्णिया
9 जनवरी
सोल्जर जीडी - बेगूसराय
10 जनवरी
सोल्जर क्लर्क - बिहार के 12 जिले
11 जनवरी
सोल्जर टेक्नीशियन - बिहार के 12 जिले
12 जनवरी
सोल्जर ट्रेडमैन - भागलपुर, कटिहार, खगड़िया, मधेपुरा और पूर्णिया
13 जनवरी
सोल्जर ट्रेडमैन - अररिया, बांका, बेगूसराय, किशनगंज, मुंगेर, सहरसा और सुपौल

कटिहार: प्रदेश के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय सेना उन्हें देश सेवा का सुनहरा मौका दे रही है. 4 जनवरी से 16 जनवरी तक बिहार के 12 जिलों के लिए सेना भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया है. इसके लिए अब तक 50 हजार 190 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

तीन चरणों में होगी परीक्षा
बिहार के 12 जिलों के अलावा भर्ती प्रक्रिया में झारखंड के अभ्यर्थी भी शामिल होंगे. भर्ती की पूरी प्रक्रिया कंप्यूटराइज्ड होगी. सेना भर्ती परीक्षा अलग-अलग कैटेगरी में आयोजित की जा रही है, जो की तीन चरणों में होगी. पहले चरण में अभ्यर्थियों को दौड़ और शारीरिक परीक्षा देनी होगी, इसके बाद मेडिकल-फिटनेस टेस्ट होगा. इन दोनों में पास होने के बाद अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी.

katihar
कम्प्यूटर से की जा रही है निगरानी

12 जिले होंगे शामिल
बांका, बेगूसराय, कटिहार, खगरिया, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, भागलपुर, पूर्णिया, मुंगेर, सहरसा और किशनगंज के अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

सुबह से होगी भर्ती
बिहार में ठंड और शीतलहर को देखते हुए भारतीय सेना ने भर्ती के समय में बदलाव किया है. कड़ाके की ठंड को देखते हुए सेना ने 4 जनवरी से शुरू हुई भर्ती को 2 घंटे विलंब यानी सुबह 7 बजे शुरू करने का निर्णय लिया. इसके अलावा अभ्यर्थियों को ट्रैक सूट, जूता पहनकर दौड़ने की भी अनुमति दी है.

katihar
दौड़ के लिए तैयार अभ्यार्थी

फिजिकल टेस्ट का कार्यक्रम
जेसीओ (आरआरटी), हवलदार सहायक (बिहार-झारखंड)
सोल्जर नर्सिंग सहायक, नर्सिंग सहायक वेटनरी (बिहार के 12 जिले)
5 जनवरी
सोल्जर जीडी - अररिया, बांका, सहरसा और सुपौल
6 जनवरी
सोल्जर जीडी - भागलपुर और किशनगंज
7 जनवरी
सोल्जर जीडी - कटिहार और खगड़िया
8 जनवरी
सोल्जर जीडी - मधेपुरा, मुंगेर और पूर्णिया
9 जनवरी
सोल्जर जीडी - बेगूसराय
10 जनवरी
सोल्जर क्लर्क - बिहार के 12 जिले
11 जनवरी
सोल्जर टेक्नीशियन - बिहार के 12 जिले
12 जनवरी
सोल्जर ट्रेडमैन - भागलपुर, कटिहार, खगड़िया, मधेपुरा और पूर्णिया
13 जनवरी
सोल्जर ट्रेडमैन - अररिया, बांका, बेगूसराय, किशनगंज, मुंगेर, सहरसा और सुपौल

Intro:कटिहार में सेना भर्ती परीक्षा का आयोजन , उत्तर बिहार के 12 जिलों के अभ्यर्थी ले रहे हिस्सा ।


........कटिहार में उत्तर बिहार के बारह जिलों के युवकों का सेना में बहाली अभियान चार जनवरी से सोलह जनवरी तक शुरू हो चुका हैं । इस बार सेना ने अपने परीक्षा पद्धति में व्यापक बदलाव किये हैं और यूपीएससी के तर्ज पर अपने एग्जाम पॉलिसी में तब्दीलियाँ लायी हैं । फिजिकल , रिटेन और मेडिकल तीनों परीक्षाओं के बहाली का एक - एक बातों का हिसाब कंप्यूटर के जरिये रखे जा रहे हैं और पूरे एग्जाम प्रोसेस को पारदर्शी बनाया गया हैं और सीसीटीवी के जरिये मैदान के भीतरी और बाहरी सभी हिस्सों की निगहबानी की जा रहीं हैं .....।


Body:एग्जाम पॉलिसी में सुधार , यूपीएससी के तर्ज पर हो रहा हैं इम्तहान का आयोजन ।


यह दृश्य कटिहार के सेना भर्ती स्थल का हैं जहाँ सेना के जवान ऑन ड्यूटी एग्जाम संभाल रहे हैं । सभी जवानों की अपनी - अपनी ड्यूटी हैं और सारे भर्ती प्रक्रिया को कंप्यूटर से जोड़ दिया गया हैं । इस मौके पर सेना के ब्रिगेडियर के एच एस बग्गी ने बताया कि सेना बहाली प्रक्रिया में कंप्यूटर के इस्तेमाल की गयी हैं । उन्होंने बताया कि जैसे ही अभ्यर्थी आर्मी कैम्प के अंदर दाखिल होंगा तो सबसे पहले उसके फिंगर प्रिंट लिये जाते हैं । उस फिंगर प्रिंट के आधार पर उसकी चेकिंग होती हैं कि सही आदमी , सही जगह जा रहा हैं । जो मेडिकल एग्जाम होता हैं , उसका भी डेटा कंप्यूटर पर अपलोड किया जाता हैं । तीन अलग अलग डॉक्टर अपनी रॉय लिखते हैं । इसमें किसी भी डॉक्टर को दूसरे डॉक्टर का पता नहीं होता कि पहले वाले डॉक्टर ने क्या लिखी हैं । एक कैंडिडेट को तीन अलग अलग डॉक्टर चेक करते हैं । पूरे एग्जाम के दौरान पारदर्शिता और गोपनीयता अपनायी जाती हैं । लिखित परीक्षा में भी उसकी स्कैनिंग और चेकिंग पूरी तरह कंप्यूटर के जरिये होती हैं .......।


Conclusion:पूरी एग्जाम पॉलिसी को ट्रांसपैरेंट बनाने का कवायद ।


ब्रिगेडियर एच एस बग्गी ने बताया कि जिस तरह संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप होता हैं । वह स्कैन करके , ओसीआर फोल्डर में चेक करते हैं , ठीक इसी तरह सेना भर्ती परीक्षा के एग्जाम में उपयोग किये जा रहें हैं । उन्होंने बताया कि सेना मे काफी कड़े नियम हैं और पूरी एग्जाम ट्रांसपैरेंट होती हैं .......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.