कटिहारः बिहार के कटिहार में बेलगाम अपराधियों ने घर में सोए एक आंगनबाड़ी सहायिका के पति को गोली मार दी जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. मामला फलका थाना क्षेत्र (Falka Police Station) के फलका बस्ती (Falka Basti) का है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. प्रथम दृष्टया में मामला भूमि विवाद का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: पहले पत्नी को मारी गोली.. अब बच्चे की हत्या की फिराक में था शख्स, लोगों ने पकड़कर की जमकर पिटाई
आंगनबाड़ी सहायिका के पति को मारी गोलीः बताया जाता है कि अपराधियों ने घर में सोये हुए आंगनबाड़ी सहायिका के पति सलाउद्दीन को सीने में गोली मार दी है. आनन-फानन में पीड़ित को इलाज के लिए समीप के फलका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद पीड़ित को बेहतर इलाज के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
मामले की जांच में जुटी पुलिसः दरअसल पीड़ित मो. सलाउद्दीन का गांव के ही कुछ लोगों से भूमि विवाद चल रहा था, इसलिए कयास लगाया जा रहा है कि इस घटना को उसी रंजीश में अंजाम दिया गया है. फलका थानाध्यक्ष उमेश पासवान (SHO Umesh Paswan) ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित का फर्द बयान दर्ज कर लिया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये कार्रवाई की जा रही है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
ये भी पढ़ें- राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ, अलग-अलग इलाकों में 2 युवक की गोली मारकर हत्या