कटिहार: जिले में एक अज्ञात महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जाता है कि किसी राहगीर ने सड़क पर तड़प रही इस महिला को इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. डॉक्टरों ने तुरंत महिला का इलाज भी शुरू किया फिर भी वो बच नहीं सकी. फिलहाल महिला की पहचान की जा रही है.
इस मामले को लेकर कटिहार नगर थाना के सब इंस्पेक्टर मिथिलेश सिंह ने बताया कि फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मृतक महिला कौन थी? कहां की रहने वाली थी और कहां जा या आ रही थी? इसकी छानबीन की जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को 72 घंटे अस्पताल के मोर्चरी रूम में रखा जायेगा और यदि तब तक कोई दावेदार या शिनाख्तकर्ता सामने नहीं आया तो फिर अंतिम कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
मामले की जांच में जुटी है पुलिस
बता दें कि अभी के समय में कोरोना को देखते हुए महिला का सैंपल भी लिया गया है. उसे टेस्ट के लिए भेज दिया गया है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.