कटिहार: चक्रवाती तूफान 'यास' के असर को देखते हुए कटिहार रेल डिवीजन ने कटिहार और कोलकाता के बीच चलने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया है. बता दें कि 26 मई को यास के पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तट से टकराने की संभावना है, जिस कारण मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. जिसे देखते हुए कटिहार डीआरएम ने ट्रेनों को रद्द करने के निर्देश दिये हैं.
यह भी पढ़ें: जरा संभल के! जानिए बिहार में कब पड़ने वाला है YAAS तूफान का प्रभाव
'विभिन्न राज्यों में चक्रवाती तूफान 'यास' के खतरे को देखते हुए रेल प्रशासन एलर्ट हो गया है. कटिहार रेल डिवीजन ने भी इस तूफान के संभावित खतरे को देखते हुए कटिहार से कोलकाता, हावड़ा और सियालदह रूट की ट्रेंनों को रद्द कर दिया है. इनमें कटिहार-हावड़ा, हाटे बाजारे एक्सप्रेस, जोगबनी-कोलकाता एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनें शामिल हैं'.- रविन्द्र कुमार वर्मा, डीआरएम, कटिहार
बिहार में तीन दिन अपना असर दिखा सकता है 'यास' तूफान
गौरतलब है कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, यास तूफान का व्यापक असर बंगाल, बिहार और झारखंड में रहेगा. 27, 28 और 29 मई तक तूफान का असर बिहार में रहने की संभावना है.
साउथ ईस्ट बिहार में इसका असर ज्यादा पड़ सकता है. 27-28 मई को इस तूफान का असर साउथ ईस्ट बिहार के साथ-साथ नार्थ ईस्ट बिहार में पड़ने की संभावना है. जिसे देखते हुए रेल डिवीजन ने सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया है.