कटिहार: बिहार में मानसून के दस्तक देने के साथ ही पिछले कुछ दिनों से राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार भारी बारिश हो रही है. इस कारण कई नदियों के जल स्तर में वृद्धि हो गई है और नदियों का पानी गांव में धीरे-धीरे घुसने लगा है. जिस कारण बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं.
जिले के महानंदा नदी में भी जल स्तर बढ़ गया है और निचले इलाके में बाढ़ जैसे हालात देखे जा रहे हैं. मौसम विभाग ने भी भारी बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट कर दिया है. बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने दी अपनी पूरी तैयारी कर ली है. भारी बारिश और वज्रपात को देखते हुए जिला प्रशासन जगह जगह पर माइकिंग करा रहा है. ताकि लोग सावधान हो जाएं और नदी किनारे और खुले आसमान के नीचे ना रहे. जिला प्रशासन के इस अपील के बावजूद छोटे-छोटे बच्चे नदियों में मछली मारते देखे जा रहे हैं.
लोगों को किया जाए जागरूक
बाढ़ ग्रसित इलाका और निचले इलाके में जिला प्रशासन को मुस्तैदी से कार्य किया जाना चाहिए और इन इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी जानी चाहिए. साथ ही पूरे इलाके में माइकिंग के जरिए लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए. ताकि लोग नदी के आसपास ना पहुंचे.