ETV Bharat / state

कटिहार में मिले 5 और कोरोना मरीज, प्रशासन ने इलाका किया सील

कटिहार में पांच नए कोरोना के मामले मिलने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. प्रशासन ने प्रभावित इलाकों को सील करना शुरू कर दिया है.

katihar
katihar
author img

By

Published : May 6, 2020, 10:29 AM IST

कटिहार: कोरोना से संक्रमित होने वाली मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कटिहार में एक बार फिर से मरीजों की संख्या बढ़ गई है. अब यहां पांच नए मामले सामने आए हैं. इन पांच नए केस में 6 महीने की बच्ची और 4 साल का बालक भी शामिल है. कटिहार में कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर 10 हो गई है.

कटिहार में 5 नए मरीज मिलने के बाद कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हो गई. जो 5 नए मरीज मिले हैं. उनमें से तीन कोड़ा प्रखंड के हैं. एक कटिहार शहर और एक कदवा प्रखंड क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है. नए केस मिलने के बाद जिला प्रशासन मुस्तैदी के साथ सभी इलाके को सील करने में जुट गया है. साथ ही संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. ताकि उक्त मरीज से जुड़ने वाले लोगों की जांच की जा सके.

katihar
सड़कों को किया गया सील

DM ने दी जानाकारी
जानकारी के मुताबिक जो नए पांच मरीज मिले हैं. वे पूर्व मरीजों के संपर्क में आए थे. मामले की जानकारी देते हुए कटिहार डीएम कंवल तनुज ने बताया कि मंगलवार को पांच और नए केस सामने आने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हो गई. उन्होंने बताया कि पूर्व में मिले पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने के कारण इनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. डीएम ने आगे बताया कि अभी तक 274 लोगों की जांच हो चुकी है. जिसमें 10 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. वहीं, 264 का रिपोर्ट निगेटिव है. वहीं, कुछ सैंपल और भेजे गए हैं. जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है.

कटिहार: कोरोना से संक्रमित होने वाली मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कटिहार में एक बार फिर से मरीजों की संख्या बढ़ गई है. अब यहां पांच नए मामले सामने आए हैं. इन पांच नए केस में 6 महीने की बच्ची और 4 साल का बालक भी शामिल है. कटिहार में कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर 10 हो गई है.

कटिहार में 5 नए मरीज मिलने के बाद कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हो गई. जो 5 नए मरीज मिले हैं. उनमें से तीन कोड़ा प्रखंड के हैं. एक कटिहार शहर और एक कदवा प्रखंड क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है. नए केस मिलने के बाद जिला प्रशासन मुस्तैदी के साथ सभी इलाके को सील करने में जुट गया है. साथ ही संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. ताकि उक्त मरीज से जुड़ने वाले लोगों की जांच की जा सके.

katihar
सड़कों को किया गया सील

DM ने दी जानाकारी
जानकारी के मुताबिक जो नए पांच मरीज मिले हैं. वे पूर्व मरीजों के संपर्क में आए थे. मामले की जानकारी देते हुए कटिहार डीएम कंवल तनुज ने बताया कि मंगलवार को पांच और नए केस सामने आने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हो गई. उन्होंने बताया कि पूर्व में मिले पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने के कारण इनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. डीएम ने आगे बताया कि अभी तक 274 लोगों की जांच हो चुकी है. जिसमें 10 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. वहीं, 264 का रिपोर्ट निगेटिव है. वहीं, कुछ सैंपल और भेजे गए हैं. जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.