कटिहार: जिले में कोरोना के दूसरे स्ट्रेन ने लोगों में चिन्ता पैदा कर दी हैं. इस बीच कटिहार जिला प्रशासन ने कोरोना के मद्देनजर एक कंट्रोल रूम बनाया है. वहीं चिकित्सकीय परामर्श के लिये एक हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया है. जिला प्रशासन ने कोरोना के गंभीर मरीज के लिये ऑक्सिजन की जरूरत पड़ने पर हेल्पलाइन में सम्पर्क कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े: कैमूर: कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर स्टूवरगंज बाजार में एक दुकान को किया गया सील
जिला प्रशासन ने जारी किये हेल्पलाइन लाइन
कटिहार में कोरोना का कहर जारी है. इस बीच जिला प्रशासन ने चिकित्सकीय परामर्श के लिये एक हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है. जिसे स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या होने पर वह हेल्पलाइन नम्बर 9709989668 पर सुबह दस बजे से छह बजे तक डॉक्टरों से टेलीकांफ्रेंसिंग द्वारा मुफ्त सलाह पा सकता है. इसके अलावा अगर किसी कोरोना गंभीर मरीज को बेड या मेडिसिन की जरूरत होगी तो उसके लिये भी हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है. ऑक्सिजन सिलेंडर और मेडिसिन के लिये 9473449575 नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है. साथ ही बेड के लिये 9122145440 नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है.
इसे भी पढ़े: तेजस्वी यादव का छलका दर्द, कहा- 'इतना असहाय कभी अनुभव नहीं किया'
बनाया गया कंट्रोल रूम
जिला प्रशासन ने बढ़ते कोरोना को देखते हुए समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है. जो 24 × 7 काम करेगा. जिला प्रशासन की ओर से जारी किया गया टॉल फ्री नम्बर 180023456618 है. जिसपर आप कॉल करके सलाह ले सकते हैं.