ETV Bharat / state

Katihar Crime: 'खर्चा-पानी' नहीं देने पर ट्रक ड्राइवर को मारी गोली, गिरफ्त में एक आरोपी - One accused arrested in Katihar

कटिहार (Katihar) में नेशनल हाइवे-31 पर ट्रक ड्राइवर को गोली मारकर अपराध की दुनिया मे एंट्री लेने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. अब पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

Katihar
Katihar
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 5:36 PM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार (Katihar) में पुलिस ने नेशनल हाइवे-31 पर सरेराह ट्रक ड्राइवर को गोली मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए आरोपी ने महज इसलिए गोली मार दी थी, क्योंकि ट्रक ड्राइवर उसकी गैंग को जबरन खर्चा-पानी देने से आनाकानी कर रहा था.

ये भी पढ़ें- कटिहार में फिर मिली एक व्यक्ति की लाश, परिजनों ने कहा- 'मार कर फेंक दिया गया'

गोलीकांड में घायल ट्रक चालक का इलाज कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है, जबकि इस मामले में पुलिस अन्य दो आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है. दरअसल, पूरा मामला जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र (Kursela Police Station) के नेशनल हाइवे-31 का है. जहां पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गोली मारने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है.

देखें रिपोर्ट

बताया जाता है कि बीते 9 अगस्त को एनएच-31 पर देवीपुर ढाला के समीप हथियारबंद कुछ अपराधियों ने सड़क किनारे खड़े ट्रक ड्राइवर से जबरन खर्चा-पानी की मांग की थी. ट्रक ड्राइवर ने जब पैसे देने में आनाकानी की तो नाराज अपराधियों ने ट्रक चालक पर गोली चला दी, जिससे ट्रक चालक प्रदीप जख्मी हो गया. गोली चलने के बाद आरोपियों ने ट्रक चालक की जेब से 3000 रुपए लिए और चलते बने. इस वारदात के बाद लोगों में दहशत फैल गई.

ये भी पढ़ें- पति बाहर कमाने गया तो दूसरे से प्यार कर बैठी पत्नी, शादी के लिए जोर दिया तो बच्चे के साथ रेता गला

कटिहार एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस ने तुरंत अपराधियों की धड़पकड़ शुरू कर दी, जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ में आए अपराधी ने हाल ही में अपराध की दुनिया में एंट्री की थी, लेकिन पहली ही वारदात में कानून के लंबे हाथों ने अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. पुलिस अब बाकी आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

बता दें कि कटिहार जिले में आपराधिक वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है. सदर प्रखंड कार्यालय के समीप पुल के नीचे एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी थी. मृतक की शिनाख्त स्थानीय हृदयगंज के रहने वाले लक्ष्मीकांत राय के रूप में हुई थी. वहीं, इससे पहले कटिहार मेयर शिवराज पासवान (Shivraj Paswan) और किराना व्यवसायी पमपम झा (Pampam Jha) की हत्या की गुत्थी भी पूरी तरह सुलझी नहीं है.

कटिहार: बिहार के कटिहार (Katihar) में पुलिस ने नेशनल हाइवे-31 पर सरेराह ट्रक ड्राइवर को गोली मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए आरोपी ने महज इसलिए गोली मार दी थी, क्योंकि ट्रक ड्राइवर उसकी गैंग को जबरन खर्चा-पानी देने से आनाकानी कर रहा था.

ये भी पढ़ें- कटिहार में फिर मिली एक व्यक्ति की लाश, परिजनों ने कहा- 'मार कर फेंक दिया गया'

गोलीकांड में घायल ट्रक चालक का इलाज कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है, जबकि इस मामले में पुलिस अन्य दो आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है. दरअसल, पूरा मामला जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र (Kursela Police Station) के नेशनल हाइवे-31 का है. जहां पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गोली मारने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है.

देखें रिपोर्ट

बताया जाता है कि बीते 9 अगस्त को एनएच-31 पर देवीपुर ढाला के समीप हथियारबंद कुछ अपराधियों ने सड़क किनारे खड़े ट्रक ड्राइवर से जबरन खर्चा-पानी की मांग की थी. ट्रक ड्राइवर ने जब पैसे देने में आनाकानी की तो नाराज अपराधियों ने ट्रक चालक पर गोली चला दी, जिससे ट्रक चालक प्रदीप जख्मी हो गया. गोली चलने के बाद आरोपियों ने ट्रक चालक की जेब से 3000 रुपए लिए और चलते बने. इस वारदात के बाद लोगों में दहशत फैल गई.

ये भी पढ़ें- पति बाहर कमाने गया तो दूसरे से प्यार कर बैठी पत्नी, शादी के लिए जोर दिया तो बच्चे के साथ रेता गला

कटिहार एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस ने तुरंत अपराधियों की धड़पकड़ शुरू कर दी, जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ में आए अपराधी ने हाल ही में अपराध की दुनिया में एंट्री की थी, लेकिन पहली ही वारदात में कानून के लंबे हाथों ने अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. पुलिस अब बाकी आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

बता दें कि कटिहार जिले में आपराधिक वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है. सदर प्रखंड कार्यालय के समीप पुल के नीचे एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी थी. मृतक की शिनाख्त स्थानीय हृदयगंज के रहने वाले लक्ष्मीकांत राय के रूप में हुई थी. वहीं, इससे पहले कटिहार मेयर शिवराज पासवान (Shivraj Paswan) और किराना व्यवसायी पमपम झा (Pampam Jha) की हत्या की गुत्थी भी पूरी तरह सुलझी नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.