कटिहार: आपसी विवाद में बिहार के कटिहार में छात्र परिषद के नेता को गोली मार दी (ABVP student leader shot in Katihar) गई. सहायक थाना चौक (Sahayak Police Station) के पास बीती रात छात्र नेता सौरभ यादव जब घर जा रहा था, तभी किसी ने आवाज लगाई. उसके बाद वह रुका और किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. इसी दौरान युवक ने उस पर गोली चला दी. जिससे छात्र नेता सड़क पर गिर पड़ा. परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढें- बांका में प्रखंड प्रमुख को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में JLNMCH में भर्ती
एवीबीपी छात्र नेता को मारी गोली: यह घटना जिले के जीआरपी चौक इलाके की है. जहां देर रात एक युवक ने बाइक सवार छात्र नेता को किसी व्यक्ति ने रोका. उसके बाद अपने पिता और चाचा के साथ आये युवक ने एबीवीपी छात्र नेता सौरभ यादव को गोली मार दी. जिसके बाद आनन-फानन में जख्मी हुए युवक को इलाज के लिये कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है.
बताया जाता है कि यह घटना उस समय हुई जब छात्र नेता सौरभ यादव घर लौट रहा था. गोलीबारी के बाद छात्र नेता सौरभ ने बताया कि जैसे ही वह बाइक से रुका. उसके बाद युवक के पिता और चाचा ने पकड़ा और उसके बाद पीछे से अनुज ने गोली चला दिया. जिसके बाद हम सड़क पर गिर पड़े. वहीं सारे आरोपी मौके से फरार हो गये.
सहायक थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित का बयान कलमबद्ध कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. प्रथम द्रष्टया मामला आपसी विवाद का प्रतीत का होता हैं. फिलहाल , पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
"यह घटना उस समय की है जब मैं देर रात अपने घर लौट रहा था कि अचानक एक लड़के अनुज ने आवाज लगायी. उसके साथ पिता और उसके चाचा भी मौजूद थे. जैसे ही बाइक रोकी तब उसके पिता और चाचा ने पकड़ लिया और अनुज ने पीछे से गोली चला दिया." - सौरभ यादव, छात्र नेता, एबीवीपी