कटिहार: कटिहार-बरौनी रेलखंड के गोशाला गुमटी के पास उदयपुर सिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रेल पुलिस को दी. जहां मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
युवक की नहीं हो पाई है पहचान
घटना के बारे में एक स्थानीय ने बताया कि युवक रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, तभी ट्रेन आ गई और वह उसकी चपेट में आ गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना करीब 3:30 बजे दोपहर की है. वहीं, घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोग युवक की शिनाख्त करने में लग गए. लेकिन युवक की पहचान नहीं हो सकी.
जांच में जुटी पुलिस और आरपीएफ
रेल पुलिस के अलावा मौके पर आरपीएफ भी पहुंची और घटना की जांच कर रही है. इधर, पुलिस युवक की शिनाख्त करने में लगी हुई है.