कटिहार: नई दिल्ली से गुवाहाटी जा रही राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई. मृत व्यक्ति की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. और मामले की छानबीन में जुट गई.
यह भी पढ़ें: रूपेश सिंह हत्याकांड: आज पीड़ित परिवार से मिलेंगे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
हादसे में अज्ञात शख्स की मौत
दरअसल, पूरी घटना जिले के सालमारी ओपी थाना इलाके की है. जहां शनिवार देर शाम नई दिल्ली-गुवाहाटी रेलखंड पर गोविंदपुर गांव के समीप राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लाश के शिनाख्त के लिए स्थानीय लोगों को बुलाया. स्थानीय शव की पहचान नहीं कर पाए. जिसके बाद पुलिस ने आस-पास के थाने में गुमशुदगी के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई.
वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृत व्यक्ति की ट्रेन के चपेट मे आने से मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों तक पहुंचने में पुलिस जुटी हुई है.