ETV Bharat / state

कटिहार: सफाई कर्मियों की हड़ताल का 9वां दिन, शहर के व्यापारियों ने की नाला उड़ाही - nagar nigam cleaners

स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि उनका सरकार और नगर निगम से भरोसा उठ गया है. स्थानीय विधायक और निगम के मेयर पूरी तरह से निष्क्रिय हैं. जिस वजह से हमने खुद से कुदाल उठा कर नाले की सफाई की है.

व्यापारियों ने किया नाला उड़ाही
व्यापारियों ने किया नाला उड़ाही
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 9:01 PM IST

कटिहार: जिले में जलजमाव से परेशान शहर के व्यापारियों ने नाला उड़ाही किया. इस मामले पर व्यापरियों ने कहा कि नगर निगम के सफाई कर्मी बीते 9 दिनों से हड़ताल पर है. जिस वजह से शहर की हालत नरकीय हो गई है. हालात से निपटने के लिए हम लोग खुद से नाले की सफाई कर रहे हैं.

नाला उड़ाही करते लोग
नाला उड़ाही करते लोग

'नालों से हो रहा है ओवरफ्लो'
इस बाबात स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि उनकी दुकानें शहर के मुख्य मार्ग एमजी रोड में है. सफाई कर्मी पिछले 9 दिनों से हड़ताल पर हैं. जिस वजह से नाले का उड़ाही कार्य कई दिनों से नहीं हो पाया है. जिससे सड़कों पर नाले का गंदा पानी ओवरफ्लो हो रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'सरकार से उठा भरोसा'
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि उनका सरकार और नगर निगम से भरोसा उठ गया है. पिछले 9 दिनों से शहर में सफाई कार्य बाधित है. लेकिन इसके लिए ना तो और ना ही जिला प्रशासन कोई कदम उठा रही है, जिस वजह से शहर की हालात नरकीय हो गई है. लोगों ने कहा कि स्थानीय विधायक और निगम के मेयर पूरी तरह से निष्क्रिय हैं. जिस वजह से व्यापारियों ने खुद से कुदाल उठा कर नाले की सफाई की है.

कटिहार: जिले में जलजमाव से परेशान शहर के व्यापारियों ने नाला उड़ाही किया. इस मामले पर व्यापरियों ने कहा कि नगर निगम के सफाई कर्मी बीते 9 दिनों से हड़ताल पर है. जिस वजह से शहर की हालत नरकीय हो गई है. हालात से निपटने के लिए हम लोग खुद से नाले की सफाई कर रहे हैं.

नाला उड़ाही करते लोग
नाला उड़ाही करते लोग

'नालों से हो रहा है ओवरफ्लो'
इस बाबात स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि उनकी दुकानें शहर के मुख्य मार्ग एमजी रोड में है. सफाई कर्मी पिछले 9 दिनों से हड़ताल पर हैं. जिस वजह से नाले का उड़ाही कार्य कई दिनों से नहीं हो पाया है. जिससे सड़कों पर नाले का गंदा पानी ओवरफ्लो हो रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'सरकार से उठा भरोसा'
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि उनका सरकार और नगर निगम से भरोसा उठ गया है. पिछले 9 दिनों से शहर में सफाई कार्य बाधित है. लेकिन इसके लिए ना तो और ना ही जिला प्रशासन कोई कदम उठा रही है, जिस वजह से शहर की हालात नरकीय हो गई है. लोगों ने कहा कि स्थानीय विधायक और निगम के मेयर पूरी तरह से निष्क्रिय हैं. जिस वजह से व्यापारियों ने खुद से कुदाल उठा कर नाले की सफाई की है.

Intro: कटिहार में व्यापारियों का टूट पड़ा सब्र का बाँध


.....कटिहार में व्यापारियों का टूटा सब्र का बाँध....। गन्दे जलजमाव से परेशान व्यापारियों ने खुद अपने हाथों में उठाये फावड़े - कुदाल और करने लगे गन्दे नालों को साफ....। हड़ताल टूट जाने के बाबजूद शहर में जगह - जगह हैं गन्दे पानी का जलजमाव....। इस जलजमाव ने लोगों के व्यापार को बीते नौ दिनों से कर रखा हैं ठप्प.....। कहा - सरकार से टूट गया हैं भरोसा , इसलिये मजबूर हो उठाने पड़े यह फैसले ......।

बाइट 1....नवरतन महेश्वरी स्थानीय व्यापारी
2....दिलीप कुमार बंसल स्थानीय व्यापारी


Body:खुद के हाथों में फावड़े और कुदाल उठा करने लगे गंदे नालों की सफाई ।


यह दृश्य कटिहार के गर्ल्स स्कूल रोड का हैं जहाँ लोगों की भीड़ खुद के हाथों से नालों की सफाई कर रहे हैं । यह कोई कटिहार नगर निगम के सफाई कर्मचारी नहीं हैं बल्कि शहर के जाने - माने व्यापारी है । दरअसल , यह व्यापारी मजबूरी में सड़कों पर खुद से हाथों में कुदाल - फावड़े लिये हैं । बताया जाता है कि इन व्यापारियों की दुकानें शहर के मुख्य मार्ग एमजी रोड में हैं लेकिन बीते नौ दिनों से कटिहार नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण नालों का ओवरफ्लो होने से जलजमाव हो गया हैं जिससे हालात नारकीय हो गये हैं । स्थानीय व्यापारी नवरतन महेश्वरी बताते हैं कि उनका सरकार से भरोसा उठ गया हैं और खुद श्रमदान से सफाई कर रहे हैं । स्थानीय व्यापारी दिलीप कुमार बंसल बताते हैं कि ऐसा लगता है कि निगम के मेयर और विधायक निष्क्रिय हो गये हैं जिस कारण ह्मलोगों के धैर्य का सीमा टूट गया और खुद सफाई में जुट गये हैं ......।


Conclusion:गंदे नालों से जगह - जगह हैं जलजमाव जिससे शहर नरक में हैं तब्दील ।


शहर नारकीय हैं , लोग परेशान हैं , पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा हैं और ऐसे में हड़ताल टूट जाने के बाबजूद जगह - जगह गंदे नालों के जलजमाव की तस्वीर और उस सबके बीच व्यापारियों के नालों की सफाई करते फावड़ों एवं कुदालों की यह दृश्य यह बताने के लिये काफी हैं कि सिस्टम फेल हो चुका हैं और इन्हें जिन्दा करने के लिये ऑक्सीजन की जरूरत हैं ......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.