कटिहार: जिले के आजमनगर थाना इलाके में सांप काटने से एक बच्चे की मौत हो गई. मौत के बाद परिवार में शोक का माहौल है. वहीं, परिजन सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
सर्पदंश बनी नई समस्या
बाढ़ प्रभावित इलाकों में जन-जीवन पहले से ही बदहाल है. लेकिन अब बाढ़ पीड़ित एक नई समस्या का सामना कर रहे हैं. उनके सामने सांप काटने का डर हमेशा बना हुआ है. इसी तरह का मामला जिले के आजमनगर थाना इलाके से आई है. यहां सांप के काटने से 9 साल के रवि की मौत हो गई. परिजन बताते हैं कि रवि शौच के लिये बाहर निकला था. तभी पैर फिसलने के कारण पानी में गिर गया. इसबीच सांप ने उसे डस लिया. सांप डसने के कारण उसकी मौत हो गयी. बच्चे की मौत से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. वहीं, मृतक के परिजन सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
'सर्पदंश को माना जाए प्राकृतिक आपदा'
बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक तार किशोर प्रसाद ने सरकार से सर्पदंश को प्राकृतिक आपदा मानने की मांग की है. उनका कहना है कि इसके शिकार लोगों को मुआवजा भी दिया जाए. फिलहाल अभी यह मांग विचाराधीन है.