कटिहारः पुलिस ने अवैध तरीके से फलफूल रहे मवेशी तस्करी गोरखधंधे का पर्दाफाश किया हैं. पुलिस ने बंगाल जा रहे दो ट्रकों पर लदे 61 बेजुबान को जब्त किया है. पुलिस की इस कार्रवाई में दो आरोपी भी कानून के हत्थे चढ़े हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज करते हुए तस्करी के नेटवर्क को खंगालने में जुट गयी हैं.
मवेशी खगड़िया से पश्चिम बंगाल के कुमेदपुर ले जाया जा रहा था
दरअसल, पूरा मामला जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र के मोंगरा रेलवे फाटक के समीप का है. जहां पुलिस ने दो ट्रकों पर लदे 61 बेजुबानों को बरामद किया है. बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इन दिनों मवेशी तस्कर कोहरे का फायदा उठाकर स्थानीय पशु बाजारों से औने-पौने कीमतों में पशुओं को बंगाल भेजने में जुटे हैं. मवेशियों को खगड़िया के मानसी से लादा गया था.
ये भी पढ़ें- 59 साल बाद दरभंगा के ऐतिहासिक राज किला पर राज परिवार ने फहराया तिरंगा
61 मवेशी बरामद किए गए
पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए मवेशी तस्करों के खिलाफ निगहबानी तेज कर दी. दो ट्रकों पर लदे 61 बेजुबानों को बरामद किया गया. इस ट्रक को पश्चिम बंगाल के कुमेदपुर ले जाया जा रहा था. इस मामले में जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि पुलिस ने मवेशी तस्करी के आरोप में पश्चिम बंगाल के मालदह जिले के कलियापुर थाना क्षेत्र के इमामनगरी के रहने वाले मतीन शेख और पीपलताला गांव के शमीउल हक को गिरफ्तार किया गया है.
मवेशी तस्करी के दूसरे बड़े मामले में पुलिस को मिली कामयाबी
गौरतलब है कि मवेशी तस्करी के खिलाफ कटिहार पुलिस का बीते दस दिनों में यह दूसरा बड़ी सफलता है. इससे पूर्व बीते सत्रह जनवरी को जिले के सहायक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीस बेजुबानों को जब्त किया था. तब पुलिस ने इस मामले में पशु तस्करी और क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.