ETV Bharat / state

50वीं वर्षगांठ : दुल्हन की तरह सजाया गया कटिहार रेलवे स्टेशन, झांकियां बताएंगी इतिहास

कटिहार रेल मंडल के डीसीएम अमिताभ कुमार मिश्रा बताते हैं कि वर्षगांठ को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है और इसके चलते सोमवार को कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

कटिहार रेलवे जंक्शन
author img

By

Published : May 27, 2019, 7:34 AM IST

कटिहार: कटिहार रेल डिवीजन अपना 50 वीं स्थापना वर्षगांठ मनाने जा रहा है. दुल्हन की तरह पूरे कटिहार स्टेशन बिल्डिंग को रंगीन रोशनी से सजाया गया है. इस मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसका शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक करेंगे. 27 से 31 मई तक डिवीजन के चार स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया

कटिहार रेलवे जंक्शन को दुल्हन की तरह सजाया गया है. चारों ओर रंगीन बल्बों की रोशनी अलग छटा बिखेर रही है. दरअसल, पूर्वोत्तर का इंट्रीपॉइन्ट माने जाने वाले कटिहार रेल डिवीजन की स्थापना 27 मई, 1969 में किया गया था. इस 27 मई को उसके पचास साल पूरे हो रहे हैं. इसे लेकर रेलवे ने विशेष आयोजन किया है. रेलवे के कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज और पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन बिल्डिंग को भी रंगीन बल्बों की रोशनी से दुल्हन की तरह सजाया गया है.

दुल्हन की तरह सजी कटिहार रेलवे जंक्शन

स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लगाया गया झांकी

इस मौके पर रेलवे से संबंधित कई झांकियां स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लगायी गयी है. इसका मकसद यात्रियों और अन्य लोगों को रेलवे को नजदीक से जानने और समझे की है. गौरतलब है कि बीते पचास साल के दौरान कटिहार रेल डिवीजन प्रगति के पथ पर बहुत आगे बढ़ा है.

यात्रियों ने की तारीफ

स्टेशन की खूबसूरती को देखकर ट्रेन में सफर करने वाले यात्री प्रेमशंकर बताते हैं कि सचमुच कटिहार स्टेशन की खूबसूरती देखते बनती है. पूरे बिहार में इतनी लंबी, चौड़ी प्रीमेसेज वाली स्टेशन कैम्पस कहीं नहीं है. स्टेशन के आगे लगे नेरों गेज का स्ट्रीम लोकों इंजन इसके खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. वहीं, कटिहार रेल मंडल के डीसीएम अमिताभ कुमार मिश्रा ने बताया कि वर्षगांठ को लेकर सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. तैयारियां पूरी हो चुकी है.

कटिहार: कटिहार रेल डिवीजन अपना 50 वीं स्थापना वर्षगांठ मनाने जा रहा है. दुल्हन की तरह पूरे कटिहार स्टेशन बिल्डिंग को रंगीन रोशनी से सजाया गया है. इस मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसका शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक करेंगे. 27 से 31 मई तक डिवीजन के चार स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया

कटिहार रेलवे जंक्शन को दुल्हन की तरह सजाया गया है. चारों ओर रंगीन बल्बों की रोशनी अलग छटा बिखेर रही है. दरअसल, पूर्वोत्तर का इंट्रीपॉइन्ट माने जाने वाले कटिहार रेल डिवीजन की स्थापना 27 मई, 1969 में किया गया था. इस 27 मई को उसके पचास साल पूरे हो रहे हैं. इसे लेकर रेलवे ने विशेष आयोजन किया है. रेलवे के कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज और पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन बिल्डिंग को भी रंगीन बल्बों की रोशनी से दुल्हन की तरह सजाया गया है.

दुल्हन की तरह सजी कटिहार रेलवे जंक्शन

स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लगाया गया झांकी

इस मौके पर रेलवे से संबंधित कई झांकियां स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लगायी गयी है. इसका मकसद यात्रियों और अन्य लोगों को रेलवे को नजदीक से जानने और समझे की है. गौरतलब है कि बीते पचास साल के दौरान कटिहार रेल डिवीजन प्रगति के पथ पर बहुत आगे बढ़ा है.

यात्रियों ने की तारीफ

स्टेशन की खूबसूरती को देखकर ट्रेन में सफर करने वाले यात्री प्रेमशंकर बताते हैं कि सचमुच कटिहार स्टेशन की खूबसूरती देखते बनती है. पूरे बिहार में इतनी लंबी, चौड़ी प्रीमेसेज वाली स्टेशन कैम्पस कहीं नहीं है. स्टेशन के आगे लगे नेरों गेज का स्ट्रीम लोकों इंजन इसके खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. वहीं, कटिहार रेल मंडल के डीसीएम अमिताभ कुमार मिश्रा ने बताया कि वर्षगांठ को लेकर सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. तैयारियां पूरी हो चुकी है.

Intro:........ कटिहार रेल डिवीजन मना रहा है अपने स्थापना का 50 वां वर्षगाँठ......। दुल्हन की तरह पूरे कटिहार स्टेशन बिल्डिंग को रंगीन रोशनी से सजाया गया है .....। सोमवार को भव्य कार्यक्रम का होगा आगाज जिसका शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक करेगें....। 27 - 31 मई तक डिवीजन के चार स्टेशन पर आयोजित होगें कार्यक्रम .......।


Body: यह दृश्य कटिहार रेलवे जंक्शन का है जिसे दुल्हन की तरह सजाया गया हैं । चारों ओर रंगीन बल्बों की रोशनी अलग छटा बिखेर रही हैं । दरअसल , पूर्वोत्तर का इंट्रीपॉइन्ट मानी जाने वाली कटिहार रेल डिवीजन की स्थापना मई , 1969 में हुई थी और मई , 2019 में इसके पचास साल पूरे हो रहें हैं । इसे लेकर रेलवे ने विशेष आयोजन किये हैं । कटिहार , पूर्णिया , किशनगंज और पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन बिल्डिंग को रंगीन बल्बों की रोशनी से दुल्हन की तरह सजाया गया हैं और रेल से संबंधित कई झाँकियों को स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लगाया गया हैं जिसे मकसद हैं कि यात्रीगण और अन्य लोग रेल को नजदीक से जानें और समझे कि बीते पचास साल के दौरान कटिहार रेल डिवीजन कितना प्रगति के पथ पर आगे बढ़ा हैं .....। स्टेशन के खूबसूरती को देख रहे यात्री प्रेमशंकर बताते हैं कि सचमुच , कटिहार स्टेशन की खूबसूरती देखते बनती है , पूरे बिहार में इतनी लंबी , चौड़ी प्रीमेसेज वाली स्टेशन कैम्पस कहीं नहीं हैं और नेरों गेज का आगे में लगा स्टीम लोकों इंजन इसके खूबसूरती को चार चाँद लगा डालता हैं । कटिहार रेल मंडल के डीसीएम अमिताभ कुमार मिश्रा बताते हैं कि वर्षगाँठ को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी हैं और सोमवार को इसका आगाज होगा ........।


Conclusion: कटिहार रेल डिविजन एनएफ रेलवे का सबसे महत्वपूर्ण रेल मंडल है जो सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला डिवीजन भी माना जाता है ......। गुवाहाटी - नई दिल्ली रेलखंड पर बसा कटिहार रेल मंडल नेपाल और बांग्लादेश जैसे दो देशों की सरहदों को सीधी तौर पर छूता है और सीमांचल के कटिहार , पूर्णिया , अररिया और किशनगंज जैसे रेलवे स्टेशन इसके कार्यक्षेत्र में आते हैं .......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.