ETV Bharat / state

कटिहार में बनाई गई 432 किमी लंबी मानव श्रृंखला, एंटी राइट बटालियन ने भी लिया हिस्सा - एंटी राइट बटालियन ने 432 किमी लंबी मानव श्रृंखला बनाई

जवानों का कहना था कि जल और हरियाली के बिना चाहे मनुष्य हो, जीव-जंतु हो या पशु-पक्षी किसी के अस्तित्व की कल्पना नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने जलवायु परिवर्तन के स्रोतों का संरक्षण मौसम के अनुकूल फसल चक्र अपनाने अक्षय ऊर्जा और हरित आवरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ये अभियान चलाया है.

katihar
एंटी राइट बटालियन ने बनाई मानव श्रृंखला
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 1:50 PM IST

कटिहार: जिले के शहीद चौक पर लोगों ने हाथ से हाथ मिलाकर 432 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई. साथ ही एनएच-31 पर 43 किमी लंबी श्रृंखला बनाई गई. जिसमें आम लोगों के साथ पहली बार बीएमपी की एंटी राइट बटालियन ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बता दें कि जल जीवन हरियाली को बचाने और दहेज प्रथा, शराबबंदी जैसी सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए बिहार सरकार की ओर से पूरे राज्य में मानव श्रृंखला बनाई गई.

मानव श्रृंखला का किया गया सफल आयोजन
एंटी राइट बटालियन के जवानों ने बताया कि जिले में मानव श्रृंखला का सफल आयोजन किया गया. आज जलवायु परिवर्तन पूरे मानव जाति के अस्तित्व के लिए गंभीर चुनौती है. जब तक जल और हरियाली है, तभी तक इस पृथ्वी पर जीवन सुरक्षित है.

कटिहार में 432 किमी लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई

'जल और हरियाली के बिना अस्तित्व की कल्पना नहीं'
जवानों का कहना था कि जल और हरियाली के बिना चाहे मनुष्य हो, जीव-जंतु हो या पशु-पक्षी किसी के अस्तित्व की कल्पना नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने जलवायु परिवर्तन के स्रोतों का संरक्षण मौसम के अनुकूल फसल चक्र अपनाने अक्षय ऊर्जा और हरित आवरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ये अभियान चलाया है. उन्होंने बताया कि हमें नई पीढ़ी को ऐसा बिहार सौंपना है, जो नशामुक्त हो और जो दहेज, बाल विवाह जैसी कुरीतियों से मुक्त रहे.

कटिहार: जिले के शहीद चौक पर लोगों ने हाथ से हाथ मिलाकर 432 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई. साथ ही एनएच-31 पर 43 किमी लंबी श्रृंखला बनाई गई. जिसमें आम लोगों के साथ पहली बार बीएमपी की एंटी राइट बटालियन ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बता दें कि जल जीवन हरियाली को बचाने और दहेज प्रथा, शराबबंदी जैसी सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए बिहार सरकार की ओर से पूरे राज्य में मानव श्रृंखला बनाई गई.

मानव श्रृंखला का किया गया सफल आयोजन
एंटी राइट बटालियन के जवानों ने बताया कि जिले में मानव श्रृंखला का सफल आयोजन किया गया. आज जलवायु परिवर्तन पूरे मानव जाति के अस्तित्व के लिए गंभीर चुनौती है. जब तक जल और हरियाली है, तभी तक इस पृथ्वी पर जीवन सुरक्षित है.

कटिहार में 432 किमी लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई

'जल और हरियाली के बिना अस्तित्व की कल्पना नहीं'
जवानों का कहना था कि जल और हरियाली के बिना चाहे मनुष्य हो, जीव-जंतु हो या पशु-पक्षी किसी के अस्तित्व की कल्पना नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने जलवायु परिवर्तन के स्रोतों का संरक्षण मौसम के अनुकूल फसल चक्र अपनाने अक्षय ऊर्जा और हरित आवरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ये अभियान चलाया है. उन्होंने बताया कि हमें नई पीढ़ी को ऐसा बिहार सौंपना है, जो नशामुक्त हो और जो दहेज, बाल विवाह जैसी कुरीतियों से मुक्त रहे.

Intro:बिहार ने फिर रचा इतिहास , लोगों ने मिलाये हाथ से हाथ ।


............बिहार ने एक बार फिर रचा इतिहास....। कटिहार में 432 किलोमीटर लम्बी बनी मानव श्रृंखला.....। हाथ से हाथ मिला कतार में लोगों ने मद्य निषेध , बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन और जल जीवन हरियाली के मद्देनजर बनायी लम्बी मानव श्रृंखला....। मानव श्रृंखला के निर्माण में आम लोगों के अलावा सुरक्षा बल के जवानों ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा.....। पहली बार बीएमपी की एन्टी राइट बटालियन ने लिया हिस्सा .....।

बाइट 1.....कैलाशपति मिश्रा एसआई / एन्टी राइट बटालियन
2....चंद्रिका प्रसाद एसआई / कटिहार
3.....विजय प्रसाद एसआई / कटिहार


Body:कटिहार में 432 किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला , NH_31पर 43 किलोमीटर बनी ह्यूमेन चेन ।


यह दृश्य कटिहार के शहीद चौक का हैं जहाँ लोग हाथ से हाथ मिला मानव श्रृंखला बना रहे हैं । जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मानव श्रृंखला में आम लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । जिले में 432 किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला बनी .....। बिहार में पहली बार बिहार मिलिट्री फोर्स के एन्टी राइट बटालियन ने भी ब्लू ड्रेस में हिस्सा लिया ......। इस मौके पर ने एन्टी राइट बटालियन के कैलाशपति मिश्रा ने बताया कि जिले में मानव श्रृंखला का सफल आयोजन हुआ । एन्टी राइट बटालियन के चन्द्रिका प्रसाद ने बताया कि आज जलवायु परिवर्तन पूरे मानव जाति के अस्तित्व के लिये गंभीर चुनौती हैं । जब तक जल और हरियाली हैं , तभी तक इस पृथ्वी पर जीवन सुरक्षित हैं । एन्टी राइट बटालियन के एसआई विजय प्रसाद ने बताया कि जल और हरियाली के बिना चाहे मनुष्य हो या जीव - जंतु या पशु - पक्षी , किसी के अस्तित्व की कल्पना नहीं की जा सकती हैं । जलवायु परिवर्तन के स्रोतों का संरक्षण , मौसम के अनुकूल फसल चक्र अपनाने , अक्षय ऊर्जा और हरित आवरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिहार सरकार जल - जीवन - हरियाली अभियान चला रही हैं ......।


Conclusion:बिहार सरकार चला रही हैं जल - जीवन - हरियाली अभियान ।


उन्होंने बताया कि हमें नयी पीढ़ी को ऐसा बिहार सौपना हैं , जहाँ जल - जीवन - हरियाली हो , ऐसा बिहार जो नशामुक्त हो और ऐसा बिहार जो दहेज - बाल विवाह जैसी कुरीतियों से मुक्त हों .....।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.