कटिहार: जिले के शहीद चौक पर लोगों ने हाथ से हाथ मिलाकर 432 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई. साथ ही एनएच-31 पर 43 किमी लंबी श्रृंखला बनाई गई. जिसमें आम लोगों के साथ पहली बार बीएमपी की एंटी राइट बटालियन ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बता दें कि जल जीवन हरियाली को बचाने और दहेज प्रथा, शराबबंदी जैसी सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए बिहार सरकार की ओर से पूरे राज्य में मानव श्रृंखला बनाई गई.
मानव श्रृंखला का किया गया सफल आयोजन
एंटी राइट बटालियन के जवानों ने बताया कि जिले में मानव श्रृंखला का सफल आयोजन किया गया. आज जलवायु परिवर्तन पूरे मानव जाति के अस्तित्व के लिए गंभीर चुनौती है. जब तक जल और हरियाली है, तभी तक इस पृथ्वी पर जीवन सुरक्षित है.
'जल और हरियाली के बिना अस्तित्व की कल्पना नहीं'
जवानों का कहना था कि जल और हरियाली के बिना चाहे मनुष्य हो, जीव-जंतु हो या पशु-पक्षी किसी के अस्तित्व की कल्पना नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने जलवायु परिवर्तन के स्रोतों का संरक्षण मौसम के अनुकूल फसल चक्र अपनाने अक्षय ऊर्जा और हरित आवरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ये अभियान चलाया है. उन्होंने बताया कि हमें नई पीढ़ी को ऐसा बिहार सौंपना है, जो नशामुक्त हो और जो दहेज, बाल विवाह जैसी कुरीतियों से मुक्त रहे.