कटिहार: बिहार के ज्यादातर इलाकों में बाढ़ की स्थिति (flood situation) बनी हुई है. प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में कई लोगों की पानी में डूबने से मौत हुई है. ताजा मामला कटिहार के अमदाबाद थाना क्षेत्र (Amdabad Police Station Area) के करीमुल्लापुर पंचायत के वार्ड संख्या-10 का है. जहां खेलने के दौरान बाढ़ के पानी में डूबने से तीन बच्चियों की मौत (Three Girls Died due to Drowning in Water) हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को शव पानी से निकाला गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें- घोटालेबाज लेडी ऑफिसर कुमारी हिमानी सलाखों के पीछे, 62 लाख गबन का है आरोप
जानकारी के अनुसार, करीमुल्लापुर पंचायत की रहने वाली तीन सगी बहनें बुधवार की देर शाम घर के बाहर खेल रही थी. खेलते-खेलते सभी बाढ़ के पानी के पास चली गयी. तभी लक्ष्मी कुमारी का पैर फिसल गया. जिससे वह पानी में जा गिरी और डूबने लगी. लक्ष्मी को बचाने की कोशिश में उसकी छोटी बहन भी डूबने लगी. दो बहनों को डूबता देख सबसे छोटी बहन ब्यूटी गयी और चन्द मिनटों में सभी डूब गयी.
परिजनों ने शाम को बेटियों को खोजना शुरू किया तो किसी ने पानी में उसका कपड़ा देखा. जिसके बाद स्थानीय लोग पानी में घुसकर तीनों बहनों की खोज में जुट गयी. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों का शव पानी से बाहर निकाला गया. तीन बच्चियों की मौत की सूचना मिलने पर गांव में सन्नाटा छा गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बहनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें- अब NH-30 पर लगेगी पाठशाला... ढाई साल पहले तोड़े गए स्कूल को पाने के लिए छात्रों का अनोखा आंदोलन
इस संबंध में अमदाबाद थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. और मामले की जांच में जुट गयी है.