कटिहार: जिले में कोविड-19 के 29 नये मामले सामने आये हैं. इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 279 पर हो गई है. वहीं, इनमें 225 संक्रमित मरीज ठीक भी हो चुके हैं.
डीएम कंवल तनुज ने बताया कि जिले में 29 मामले कटिहार के पांच प्रखंडों से आए हैं. इनमें ज्यादा प्रवासी मजदूर हैं. कदवा प्रखण्ड के दो, आजमनगर प्रखण्ड के दो, बारसोई प्रखण्ड के तीन, मनिहारी प्रखण्ड के एक, बारसोई के तीन और हसनगंज प्रखण्ड के एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं हैं. लोगों के स्वस्थ होने की रफ्तार ज्यादा है. शनिवार को दस व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
ठीक हो रहे मरीजों की संख्या ज्यादा
डीएम ने बताया कि जिस तरह से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. उससे ज्यादा गति से पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो रहे हैं. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या सैंकड़ा से घटकर दहाई में सिमट गयी है. अब एक्टिव केसों की संख्या मात्र 54 रह गयी है.