कटिहार: बिहार के कटिहार में रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force in Katihar) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रेलवे सुरक्षा बल ने आनंद विहार-गुवाहाटी एक्सप्रेस रेल में सफर कर रहे दो यात्रियों को दो देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार (two passengers arrested with two katta in Katihar) किया है. बताया जा रहा है कि दोनों यात्री असम के करकेंटा के रहने वाले हैं और दोनों की शिनाख्त मो.बिलाल हुसैन और मो. लालचंद के रूप में हुई हैं.
ये भी पढ़ें- कटिहार में बदमाशों ने दो युवकों को मारी गोली, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर
ट्रेन में हथियार के साथ दो गिरफ्तार: घटवा के संबंध में बताया जा रहा है कि आरपीएफ की टीम प्लेटफार्म पर अपने रूटीन गश्ती पर थी. इसी दौरान आनंद विहार-गुवाहाटी ट्रेन के प्लेटफार्म पर लगते ही आरपीएफ जवानों ने जनरल बोगी की तलाशी लेनी शुरु कर दी. जिसके बाद आरपीएफ को दो यात्री संदिग्ध नजर आया. जैसे ही आरपीएफ जवानों ने उसे पूछताछ के लिए रोका तो दोनों भागने लगे. जिसके बाद तलाशी के दोरान दोनों के पास से दो देसी कट्टा बरामद किया गया.
जांच में जुटी रेलवे पुलिस की टीम: दो लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने के बाद रेलवे पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के मन में भी यह सवाल है कि आखिरकार दोनों रेल में हथियार लेकर सफर क्यों कर रहे थे. फिलहाल दोनों अपराधियों से पूछताछ कर जानकारी हासिल की जा रही है.
"आरपीएफ टीम दोनों यात्रियों के आर्म्स के साथ सफर के मकसद को जानने में जुटी हैं कि क्या यह आरोपी ट्रेन में किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने वाले थे या दोनों हथियार तस्कर गिरोह के सदस्य हैं या फिर इसका मकसद क्या था. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही हैं"- आबेदानंद, कटिहार आरपीएफ ईस्ट पोस्ट इंचार्ज
ये भी पढ़ें- कटिहार में पुलिसकर्मी को जख्मी कर हथियार लूटने के आरोप में 3 गिरफ्तार, सरकारी पिस्टल भी बरामद