कटिहार: जिले की पुलिस को सफलता हाथ लगी है. मनिहारी थाना क्षेत्र स्थित गंगा दियारा इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही भारी मात्रा में गोली और पुलिस से लूटी गई रायफल को बरामद की गई है.
सभी कुख्यात अपराधी बासुकी ठाकुर गिरोह के हैं. छापेमारी के दौरान अपराधियों की तरफ से दो राउंड फायरिंग भी की गई. हालांकि इस बीच बासुकी ठाकुर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा.
कुख्यात अपराधियों को किया गिरफ्तार
एसपी विकास कुमार ने बताया कि भैसवार और स्थानीय किसानों ने कुख्यात बासुकी ठाकुर गिरोह के कुख्यात अपराधी संजीत राम उर्फ सोखा बाबा की तरफ से डराने धमकाने और रंगदारी वसूली करने को लेकर शिकायत की थी. इसी क्रम में पुलिस ने छापेमारी कर बासुकी ठाकुर गिरोह के सदस्य राजेश कुमार सिंह और गुड्डू कुमार मालदार को भारी मात्रा में गोली और बारूद के साथ गिरफ्तार किया है.
लगातार की जा रही है छापेमारी
विकास कुमार ने बताया कि जब पुलिस की टीम इन अपराधियों को पकड़ने के लिए दियारा क्षेत्र में छापेमारी कर रही थी, तो अपराधियों के तरफ से पुलिस के ऊपर दो राउंड गोली भी चलाई गई. जिसके बाद बासुकी ठाकुर और उसके गिरोह के कई अन्य सदस्य भागने में सफल हो गए. दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया. पुलिस ने 303 बोर का एक राइफल, सात चक्र जिंदा गोली, पांच चक्र फायर खोखा, 315 बोर का 40 चक्र जिंदा गोली और तीन मोबाइल भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.