कटिहार: नगर थाना क्षेत्र के नया टोला वाईएफए हॉस्पिटल के समीप बीती रात गश्ती के दौरान पुलिस ने 2 अपराधियों को 1 पिस्टल और 6 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन वहां मौजूद पुलिस को देख दोनों अपरोधी भागने लगे, जिसके बाद पुलिस को दोनों पर शक हुआ और दोनों अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया गया.
दोनों अपराधी भेजे गए जेल
बता दें कि दोनों गिरफ्तार अपराधियों से एक पिस्टल भी बरामद कि गई है, जिस पर मेड इन यूएसए लिखा हुआ है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इन अपराधियों का कनेक्शन किसी दूसरे बड़े गिरोह से हो सकता है. इसी को देखते हुए पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है, फिलहाल पुलिस ने दोनों गिरफ्तार अपराधी किशन यादव और रोशन कुमार को धारा 25(1बी)ए और 26/35 आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया है.
एसडीपीओ ने दी जानकारी
वहीं, पूरे मामले पर जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया बीती रात गश्ती के दौरान 2 अपराधियों को पकड़ा गया है, जिनके पास से 1 पिस्टल और 6 कारतूस बरामद किए गए है. उन्होंने बताया कि दोनों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे, लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं बरामद कि गई पिस्टल कि जांच एफएसएल पटना की टीम करेगी कि वाकई यह पिस्टल यूएसए की बनी हुई है या फिर ऐसे ही उस पर यूएसए लिख दिया गया है.