ETV Bharat / state

कटिहार: 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट आई निगेटिव, मरीजों की संख्या घटकर हुई 9

कटिहार में 2 पॉजीटिव मरीजों की निगेटिव रिपोर्ट आई है. जिला प्रशासन की ओर से अभी तक 383 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए. जिनमें से 75 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है.

डीएम कंवल तनुज
डीएम कंवल तनुज
author img

By

Published : May 12, 2020, 1:17 PM IST

कटिहार: बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कटिहार वासियों के लिए राहत भरी खबर है. जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों का रिपोर्ट निगेटिव आया है. सूबे में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 761 हो गई है. वहीं, 6 लोग इस बिमारी से अपनी जान भी गंवा चुके हैं. बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 50 प्रतिशत से भी ऊपर है और अभी तक 320 से भी अधिक लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं.

2 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट आई निगेटिव
बता दें कि कटिहार में कुल 11 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे. जिसमें से दो लोगों ने संक्रमण से रिकवर कर लिया है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. फिलहाल जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या घटकर 9 हो गई है. जिले के कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र से 5 मरीज कुर्सेला से एक, कदवा से तीन और कटिहार शहर के दो पॉजिटिव मामले सामने आए थे. जिसके बाद सभी मरीजों को कटिहार मेडिकल कॉलेज में क्वॉरेंटाइन किया गया था. सोमवार की रात स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के अनुसार जिले के दो पॉजिटिव मरीजों का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है.

टेस्ट के सैंपलिंग की संख्या बढ़ाने का निर्देश
डीएम कंवल तनुज ने जानकारी देते हुए बताया कि सिविल सर्जन को कोरोना टेस्ट के सैंपलिग की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. साथ में कटिहार जिला अंतर्गत सभी कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के प्राइमरी कांटेक्ट का सैंपल कलेक्शन किया जा चुका है. हर दिन कंटेनमेंट जोन में हाउस टू हाउस सर्वे किया जा रहा है. जिला प्रशासन के रिपोर्ट के अनुसार अब तक जिले में कुल 383 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें 297 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया है. अभी भी 75 लोगों का जांच रिपोर्ट आना बाकी है. वहीं, दूसरे राज्य से लौट रहे हैं प्रवासी मजदूरों के लिए जिले में कुल 132 क्वारंटीन कैंप बनाए गए हैं. जिसमें 10787 मजदूरों को रखा जा रहा है.

कटिहार: बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कटिहार वासियों के लिए राहत भरी खबर है. जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों का रिपोर्ट निगेटिव आया है. सूबे में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 761 हो गई है. वहीं, 6 लोग इस बिमारी से अपनी जान भी गंवा चुके हैं. बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 50 प्रतिशत से भी ऊपर है और अभी तक 320 से भी अधिक लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं.

2 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट आई निगेटिव
बता दें कि कटिहार में कुल 11 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे. जिसमें से दो लोगों ने संक्रमण से रिकवर कर लिया है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. फिलहाल जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या घटकर 9 हो गई है. जिले के कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र से 5 मरीज कुर्सेला से एक, कदवा से तीन और कटिहार शहर के दो पॉजिटिव मामले सामने आए थे. जिसके बाद सभी मरीजों को कटिहार मेडिकल कॉलेज में क्वॉरेंटाइन किया गया था. सोमवार की रात स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के अनुसार जिले के दो पॉजिटिव मरीजों का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है.

टेस्ट के सैंपलिंग की संख्या बढ़ाने का निर्देश
डीएम कंवल तनुज ने जानकारी देते हुए बताया कि सिविल सर्जन को कोरोना टेस्ट के सैंपलिग की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. साथ में कटिहार जिला अंतर्गत सभी कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के प्राइमरी कांटेक्ट का सैंपल कलेक्शन किया जा चुका है. हर दिन कंटेनमेंट जोन में हाउस टू हाउस सर्वे किया जा रहा है. जिला प्रशासन के रिपोर्ट के अनुसार अब तक जिले में कुल 383 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें 297 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया है. अभी भी 75 लोगों का जांच रिपोर्ट आना बाकी है. वहीं, दूसरे राज्य से लौट रहे हैं प्रवासी मजदूरों के लिए जिले में कुल 132 क्वारंटीन कैंप बनाए गए हैं. जिसमें 10787 मजदूरों को रखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.