कटिहार: जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा और कोसी नदी के संगम स्थल के पास दो नाव बीच नदी में पलट गई. इस घटना में 7 लोग लापता बताए जा रहे हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर रवाना हो चुकी है.
आंधी-तूफान के कारण हुआ हादसा
घटना कुर्सेला थाना क्षेत्र अंतर्गत गुमटी टोला के पास गंगा और कोसी नदी के संगम स्थल के पास हुई है. बताया जा रहा है कि दियारा इलाके से तरबूज को लेकर लोग नाव से वापस आ रहे थे. इसी बीच तेज आंधी और तूफान के कारण दोनों नाव बीच नदी में ही पलट गई. इस हादसे में कई लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई, जबकि 7 लोग लापता बताए जा रहे हैं.
राहत और बचाव कार्य जारी
घटना के बाद स्थानीय लोग और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर लोगों को रेस्क्यू करने में जुट गई है. मिल रही जानकारी के अनुसार नाव में 1 दर्जन से भी अधिक लोग सवार थे. इसमें शहर के कई बड़े सब्जी व्यापारी मौजूद थे. जो दियारा क्षेत्र से सब्जी और तरबूज लेकर वापस लौट रहे थे. फिलहाल घटनास्थल पर जिला प्रशासन के बड़े अधिकारी रवाना हो चुके हैं. मामले की जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया की कुर्सेला थाना क्षेत्र के गंगा नदी में दो नाव पलटी है, 7 लोग लापता हैं. लापता लोगों की खोजबीन के लिए स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से जिला प्रशासन अपने स्तर से प्रयासरत है.