कटिहार: जिले में मंगलवार को 164 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. तीन अंकों पर पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला बीते 9 दिनों से अनवरत जारी है. जिसमें केवल रविवार को 14 मरीज संक्रमित पाये गये थे. जिसके बाद जिला प्रशासन ने एक बार फिर लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह पैनिक ना हो और कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिये मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें.
900 से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ
कटिहार में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में 167 नये संक्रमित मरीज सामने आये हैं. जिससे यह आंकड़ा बढ़कर 2 हजार 886 पर पहुंच गया है. जबकि जिले में 900 से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि एक हजार 986 केस अभी भी एक्टिव हैं.
रैपिड एंटीजन किट से टेस्ट
डीएम कंवल तनुज ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में कोरोना का प्रकोप बढ़ा है. इसको देखते हुए पूरे नगर निगम क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. पूरे नगर निगम क्षेत्र में वार्ड वाइज स्पेशल ड्राइव चलाकर रैपिड एंटीजन किट से टेस्ट लिये जा रहे हैं और संक्रमितों की पहचान की जा रही है.
क्या कहते हैं डीएम
डीएम ने बताया कि सदर अस्पताल में ट्रू नेट मशीन के जरिये संक्रमितों की पहचान की जा रही है. यही कारण है कि दोनों तरीके से जांच होने से संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए बताया कि संख्या से पैनिक होने की जरूरत नहीं है.
सोशल डिस्टेंसिग का पालन
डीएम कंवल तनुज ने एक बार फिर लोगों से अपील करते हुए बताया कि मास्क का उपयोग हर व्यक्ति निश्चित रूप से करें. यदि आप लॉकडाउन के दौरान किसी बेहद जरूरी काम से घर से बाहर निकल रहे हो तो, मास्क जरूर पहनें. कोरोना वायरस से बचाव और इसके संक्रमण की रोकथाम के लिये सोशल डिस्टेंसिग का पालन अवश्य करें.